#हादसा

December 2, 2025

हिमाचल : सफर पर निकला था परिवार, कार चालक ने खोया बैलेंस- 5 थे सवार

परिवार के पांच लोग कुफरी की ओर से शिमला जा रहे थे

शेयर करें:

car shimla road police

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पर्यटन सीजन के बढ़ते दबाव, पहाड़ी सड़कों पर ट्रैफिक और कई जगहों पर वाहन चालकों की छोटी-छोटी चूकें आए दिन बड़े हादसों का कारण बन रही हैं।

एक की मौत, 4 घायल

इसी कड़ी में बीते कल शिमला जिले के ढली बाजार के पास एक और दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई- जिसमें कोटखाई के 88 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू का बड़ा ऐलान- चिट्टा माफियों की सूचना देने पर मिलेगा 10 लाख तक का इनाम

बेकाबू होकर गिरी कार

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 9:50 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब एक ही परिवार के पांच लोग कुफरी की ओर से शिमला जा रहे थे। जैसे ही वाहन कुफरी-मशोबरा बाइफरकेशन से कुछ मीटर पहले पहुंचा, अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि नियंत्रण खोते ही कार सड़क से फिसलकर नीचे मशोबरा मार्ग पर जा गिरी।

पांच लोग थे सवार

हादसे की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े। वहीं उस समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी तुरंत राहत में जुट गए और घायलों को सड़क तक पहुँचाकर एंबुलेंस के माध्यम से IGMC शिमला भेजा गया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में चिट्टे के ओवरडोज से एक और मौ*त- टॉयलेट में पड़ा मिला युवक, सिरिंज भी बरामद

एक ही परिवार के थे पांच लोग

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 88 वर्षीय केएल बेक्टा, निवासी कोटखाई, को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल अन्य चार लोग भी आपस में रिश्तेदार ही बताए जा रहे हैं-

  • सुमित्रा (पत्नी)
  • मधु (बेटी)
  • सुशील (दामाद)
  • प्रबल (दोहता)

यह भी पढ़ें: डिप्टी CM मुकेश को 2 घंटे करना पड़ा फ्लाइट का इंतजार, पोस्ट डाल निकाला गुस्सा- यूजर्स ने किया ट्रोल

कौन चला रहा था गाड़ी?

चारों का IGMC में उपचार जारी है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे एक साथ शिमला किसी काम से जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रबल हादसे के समय वाहन चला रहा था।

चश्मदीदों के बयान दर्ज

पुलिस के अनुसार वाहन के फिसलने या अचानक संतुलन बिगड़ने के पीछे के सही कारणों की जांच की जा रही है। सड़क की स्थिति, वाहन की तकनीकी जांच और चश्मदीदों के बयान भी जुटाए जा रहे हैं। ढली थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही घायलों के बयान लेकर दुर्घटना की सटीक वजह स्पष्ट करेगी।

यह भी पढ़ें: LIC की धांसू स्कीम: सिर्फ ₹1300 के निवेश पर जिंदगी भर मिलेगी ₹40 हजार की पेंशन

कारणों की गहराई से जांच जारी

ASP संजीव कुमार गांधी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्भाग्य से एक बुजुर्ग की जान चली गई है जबकि चार अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना कर लिया है और हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।

हिमाचल में लगातार बढ़ रहे हादसे

बीते कुछ महीनों में शिमला, कुल्लू, सिरमौर और चंबा जिलों में ऐसी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं जिनमें तेज मोड़, ओवरस्पीडिंग, खराब मौसम और अनियंत्रित ड्राइविंग प्रमुख कारण रहे हैं। विशेषकर पर्यटन क्षेत्रों में वाहनों की बढ़ती आवाजाही इन सड़कों को और चुनौतीपूर्ण बना रही है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख