#विविध

December 1, 2025

CM सुक्खू का बड़ा ऐलान- चिट्टा माफियों की सूचना देने पर मिलेगा 10 लाख तक का इनाम

चिट्टा तस्करों के बड़े ड्रग नेटवर्क पर सीधा प्रहार

शेयर करें:

Anti Chitta Campaign

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को धर्मशाला में आयोजित विशाल वॉकथॉन के दौरान कड़े संदेश और ठोस कदमों का ऐलान किया। पुलिस ग्राउंड में जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है। 

किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे तस्कर

मुख्यमंत्री ने शुरुआत में लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि वह “मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि हिमाचल के नागरिक के रूप में आपसे संवाद करने आया हूँ”। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि देवभूमि को जहर बेचने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। क्योंकि इस बार मुकाबला सिर्फ छोटे तस्करों से नहीं, बल्कि बड़े नेटवर्क चलाने वालों से होगा।

अब निशाने पर होंगे बड़े सप्लायर

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जानकारी दी कि, वर्ष 2024 में NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई तेज की गई थी और अब तक करीब 40 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति पुलिस द्वारा अटैच की जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब अभियान छोटे पैमाने के चिट्टा सप्लायरों से आगे बढ़कर उन “बड़े सौदागरों” तक पहुंचेगा, जिनके इशारों पर यह अवैध कारोबार चलता है।

यह भी पढ़ें: केंद्र ने पकड़ी हिमाचल की चोरी- बहुत ही बड़ा राशन घोटाला हुआ, अब जांच होगी

इसके साथ ही उन्होंने एंटी-STF को एक सशक्त और समन्वित इकाई के रूप में विकसित करने की घोषणा की, जो विभिन्न विभागों के साथ मिलकर बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करेगी।

‘हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे’ का नारा

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला को चिट्टा विरोधी आंदोलन का “सुपरचार्ज ज़ोन” घोषित करते हुए कहा कि अब हर व्यक्ति को इस लड़ाई में एक योद्धा की तरह आगे आना होगा। उन्होंने मंच से पूरा नारा बुलवाया- “हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे… मेरा हिमाचल, चिट्टा मुक्त हिमाचल!” साथ ही उन्होंने युवाओं और नागरिकों से सोशल मीडिया पर चिट्ठामुक्तहिमाचल हैशटैग को व्यापक स्तर पर चलाने की अपील की, ताकि यह मुहिम हर घर तक पहुंचे।

जानकारी देने पर बड़े इनाम की घोषणा

नशे के खिलाफ जनसहयोग को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने पहली बार सार्वजनिक मंच से पुरस्कार आधारित सूचना योजना लागू करने का ऐलान किया। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और इनाम 30 दिनों के भीतर दिया जाएगा। इनाम योजना इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में चिट्टे के ओवरडोज से एक और मौ*त- टॉयलेट में पड़ा मिला युवक, सिरिंज भी बरामद

  • 2 ग्राम चिट्टा: ₹10,000
  • 5 ग्राम चिट्टा: ₹25,000
  • 25 ग्राम चिट्टा: ₹50,000
  • 1 किलो चिट्टा: ₹5,00,000
  • 5 किलो चिट्टा: ₹10,00,000
  • ड्रग नेटवर्क के मुख्य सरगना की जानकारी: ₹5,00,000 अतिरिक्त
  • सूचना देने के लिए 112 नंबर पर सीधे, गोपनीय रूप से सूचना भेजी जा सकती है।

हिमाचल में नशामुक्ति की सबसे बड़ी जनलहर तैयार

वॉकथॉन में युवाओं, छात्रों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं की भारी भागीदारी ने यह साफ कर दिया कि समाज अब नशे के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी ने भी अभियान की गंभीरता को दर्शाया। सीएम सुक्खू ने कहा कि अगर सरकार और जनता साथ खड़े हों, तो चिट्टा माफिया की जड़ें उखाड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख