#राजनीति
October 27, 2025
मंत्री विक्रमादित्य का दावा- अगले महीने बिछेगा 1500 किमी सड़कों का जाल, घटिया काम पर गिरेगी गाज
हिमाचल के शहरी विकास और सड़कों को मिली बड़ी सौगात
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण के पाहल क्षेत्र में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले ढाई साल में केंद्र से प्रदेश को कुल 4500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली है। यह धनराशि लोक निर्माण और शहरी विकास विभागों को आवंटित की गई है।
मंत्री ने बताया कि नवंबर में प्रदेश में 1500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण और सुधार शुरू होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों नई सड़क परियोजनाओं का निर्माण होगा, जिससे लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने 500 किलोमीटर सड़कों के टारिंग और पैच वर्क का लक्ष्य तय किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फोरलेन पर काम कर रहा मजदूर ऊंचाई से गिरा- नहीं बच पाया, कंपनी पर लगे ये आरोप
ठियोग में सड़क टारिंग उखड़ने की शिकायतों के बाद लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी सड़क कार्यों में गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाए। विभाग के क्वालिटी कंट्रोल विंग के अधिकारी मौके पर जाकर निर्माण की जांच करेंगे। घटिया काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और मौके पर तैनात इंजीनियर की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़- 6 गाड़ियों में ढोया जा रहा था करोड़ों का माल, विभाग ने धरे
मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के 100 स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड लागू किया जा रहा है। बच्चों की संख्या और जरूरतों के अनुसार स्कूलों के भविष्य की योजना बनाई जा रही है।
इस मानसून सीजन में जिला मंडी, चंबा, शिमला, कांगड़ा, ऊना, सिरमौर और कुल्लू में प्राकृतिक आपदा ने सड़क और पुलों को काफी प्रभावित किया। सरकार ने इन प्रभावित सड़कों को तुरंत दुरुस्त करने के साथ-साथ नए टारिंग कार्य ठेकेदारों को आवंटित किए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 8 साल बाद होनी थी परीक्षा- सर्वर फेल होने के चलते रद्द हुई, कटघरे में सुक्खू सरकार
मंत्री विक्रमादित्य ने कहा कि हिमाचल में वर्तमान में मौसम सड़क निर्माण के लिए अनुकूल है। शहरों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जिससे टारिंग कार्य में गुणवत्ता बनाए रखना संभव है।