#अपराध
October 27, 2025
हिमाचल में लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़- 6 गाड़ियों में ढोया जा रहा था करोड़ों का माल, विभाग ने धरे
तीन घंटे की सघन निगरानी में पकड़े गए छह वाहन
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में वन विभाग ने रविवार तड़के अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की। अंब रेंज के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई में विभाग ने प्रतिबंधित लकड़ी से लदे छह वाहनों को जब्त किया है। यह ऑपरेशन सुबह चार से सात बजे तक चला, जिसमें विभाग की तीन विशेष टीमों ने इलाके में जाल बिछाया।
वन विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि अंब क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में कुछ गिरोह जंगलों से मूल्यवान चौड़ी पत्ती वाली लकड़ी और ईंधन की अवैध कटाई कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद रेंज अधिकारी राहुल ठाकुर ने तीन विशेष टीमें गठित कीं। विभाग के कर्मचारियों और वन मित्रों को विभिन्न मार्गों पर तैनात किया गया और सुबह की धुंध के बीच निगरानी अभियान शुरू हुआ।
करीब तीन घंटे चली कार्रवाई में विभाग ने छह वाहनों को रोका, जिनमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्रजातियों की लकड़ी भरी हुई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इनमें से चार वाहन ऊना जिले के हैं, जबकि दो वाहन कांगड़ा और हमीरपुर जिलों से संबंधित हैं। सभी वाहनों को जब्त कर चालकों और मालिकों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 8 साल बाद होनी थी परीक्षा- सर्वर फेल होने के चलते रद्द हुई, कटघरे में सुक्खू सरकार
डीएफओ सुशील राणा ने बताया कि विभाग की टीमें अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कटाई और ढुलाई करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वन विभाग की सतर्कता बढ़ाई जा रही है और सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार नाके लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो भाइयों की अनोखी शादी : न पंडित बुलाया, न फेरे लिए- संविधान को बनाया साक्षी
अंब क्षेत्र में वन मित्रों और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से विभाग को लगातार सूचना मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से लकड़ी की तस्करी बढ़ी है और अब विभाग की कार्रवाई से लोगों में भरोसा लौटा है।