#विविध
October 27, 2025
हिमाचल : 8 साल बाद होनी थी परीक्षा- सर्वर फेल होने के चलते रद्द हुई, कटघरे में सुक्खू सरकार
जयराम ठाकुर ने ठहराया सरकार को जिम्मेदार, बोले– बिना इंतजाम करवा दी परीक्षा
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार को आयोजित पुलिस विभाग की बी-1 पदोन्नति परीक्षा सर्वर क्रैश होने के कारण बीच में ही रद्द करनी पड़ी। आठ साल बाद यह परीक्षा ली जा रही थी, लेकिन तकनीकी खामी के चलते 4,461 पुलिस जवानों को निराशा हाथ लगी। परीक्षा के दौरान कंप्यूटर सिस्टम हैंग हो गए और टेस्ट सबमिट नहीं हो सका, जिससे परीक्षा केंद्रों में अफरा-तफरी मच गई।
कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और एएसआई पद पर पदोन्नति के लिए यह परीक्षा पूरे प्रदेश के सभी जिलों में करवाई गई थी। सुबह के सत्र में 2,696 और शाम के सत्र में 1,765 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड को परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा प्रभारी के रूप में सभी जिला एसपी को नियुक्त किया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो भाइयों की अनोखी शादी : न पंडित बुलाया, न फेरे लिए- संविधान को बनाया साक्षी
रविवार को जैसे ही परीक्षा शुरू हुई, कुछ ही मिनटों बाद सर्वर फेल हो गया। कई जगह पर प्रश्नपत्र खुल नहीं रहे थे, तो कई जगह उत्तर सबमिट नहीं हो रहे थे। कुछ केंद्रों पर समयावधि में भी भारी अंतर पाया गया। तकनीकी टीमों ने समस्या सुलझाने की कोशिश की, लेकिन छह घंटे तक परीक्षार्थियों को इंतजार करवाने के बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: "मेरी नहीं-तो किसी की नहीं"... युवती ने शादी से किया इनकार - सिरफिरे आशिक ने रे*त दिया गला
प्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द नई तारीख घोषित की जाएगी। अभ्यर्थियों को जिला पुलिस कार्यालयों और हिमाचल पुलिस के सोशल मीडिया चैनलों से अपडेट लेने को कहा गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह परीक्षा सरकार की नाकामी और खराब प्रबंधन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बिना किसी ट्रायल रन के इतनी बड़ी परीक्षा करवाना यह दर्शाता है कि सरकार प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाने में नाकाम है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में तय समय में नहीं हो पाएंगे पंचायत चुनाव ! सुक्खू सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल
जयराम ने आरोप लगाया कि उम्मीदवार छह घंटे तक कंप्यूटरों के सामने बैठे रहे, लेकिन सिस्टम फेल होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि यह केवल तकनीकी खामी नहीं है, बल्कि सरकार बेरोजगारों के साथ मजाक कर रही है।
पुलिस विभाग ने घोषणा की है कि परीक्षा को जल्द दोबारा आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि अगली बार तकनीकी सुरक्षा और सर्वर लोड की जांच के बाद ही परीक्षा करवाई जाएगी।