#राजनीति

February 13, 2025

PM मोदी ने फ्रांस में पहनी हिमाचली टोपी- सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

महाकुंभ के बाद फ्रांस में भी PM मोदी ने पहनी हिमाचली टोपी

शेयर करें:

pm modi in himachali cap

नई दिल्ली/ शिमला। PM नरेंद्र मोदी ने अपने फ्रांस दौरे के दौरान हिमाचली टोपी पहनकर एक बार फिर प्रदेश के प्रति अपनी विशेष स्नेहभावना और हिमाचल के उत्पादों को वैश्विक मंच पर जगह दी। वहीं हिमाचली टोपी पहनPM नरेंद्र मोदी न केवल प्रदेश की पारंपरिक धरोहर की पहचान बढ़ी, बल्कि स्वदेशी उत्पादों को भी एक नया बाजार मिलने की उम्मीद जगी है। 

फ्रांस दौरे पर पहनी हिमाचली टोपी 

फ्रांस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री ने हिमाचली टोपी पहनकर इसे वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया। इस दौरान, उन्होंने अपनी तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर भी साझा की, जिसमें वह फ्रांस की यात्रा के दौरान पहने गए चार बुलचश्म डिज़ाइन की टोपी में दिखे। इससे पहले, इज़राइल दौरे के दौरान भी उन्होंने हिमाचली टोपी पहनी थी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचली सेबों को लगी कुदरत की बुरी नजर, लग रही है यह बीमारी...

हिमाचली उत्पादों को नया बाजार मिलने की उम्मीदें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन कदमों से हिमाचली उत्पादों को नई पहचान मिली है। उनकी विदेश यात्राओं के दौरान, वह हमेशा हिमाचल के पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देने का अवसर नहीं छोड़ते। उन्होंने अमेरिका दौरे के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप को हिमाचली शहद और कांगड़ा चाय भेंट की थी। इसके अलावा, इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को कांगड़ा पेंटिंग और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को पारंपरिक वाद्ययंत्र करनाल की जोड़ी भेंट की थी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले तीन दिन मौसम साफ- विंटर सीजन में सूखे जैसे हालत, जानिए कब बदलेगा

हिमाचल के लिए PM मोदी का प्यार

PM मोदी के इन प्रयासों ने हिमाचल प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक बाजारों में पहचान दिलाई है। चंबा रुमाल, किन्नौरी व कुल्लू शाल, रणसिंघा और मुखौटे जैसी पारंपरिक वस्तुएं अब विदेशों में भी अपनी जगह बना रही हैं। प्रधानमंत्री का यह योगदान हिमाचली उत्पादों को एक नया बाजार और पहचान देने में अहम भूमिका निभा रहा है।  

यह भी पढ़ें : नासाज है CM सुक्खू की तबीयत, कैबिनेट बैठक टली- जानिए अब कब होगी

हिमाचली होने के नाते खुशी: विक्रमादित्य

PM नरेंद्र मोदी के फ्रांस में हिमाचली टोपी पहनने पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसे एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विचारधारा और विरोध अपनी जगह है, जो था और हमेशा रहेगा। जब देश के प्रधानमंत्री हिमाचली या कुल्लू टोपी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहनते हैं, तो एक हिमाचली होने के नाते खुशी होती है। इसके अलावा, धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने भी प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल की सराहना की है।  

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख