#राजनीति
April 1, 2025
सुक्खू सरकार नए वित्त वर्ष में देगी 25 हजार नौकरियां, चुनौतियों भरा रहेगा सफर
सरकारी विभागों में नई भर्तियां होगी शुरू
शेयर करें:
शिमला। आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है। हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही सरकारी क्षेत्र में युवाओं के लिए नौकरियों के नए अवसर खुलने वाले हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 17 मार्च को विधानसभा में पेश बजट में एक साल में 25 हजार युवाओं को विभिन्न विभागों में रोजगार देने की घोषणा की थी। अब जल्द ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में 1,142 पद भरे जाएंगे।
शिक्षा विभाग में 1,000 नए पद सृजित किए गए हैं।
पुलिस विभाग में 1,226 कांस्टेबलों की भर्ती होगी।
अन्य विभागों में भी नए पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज से महंगा हुआ पानी, NH पर सफर करने के भी चुकाने होंगे ज्यादा दाम
हिमाचल प्रदेश में आज से बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल रखी गई है, जबकि पूरी प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक संपन्न होगी।
बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए आवेदनों का सत्यापन एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी।
इस प्रक्रिया में ग्राम पंचायत प्रधानों की कोई भूमिका नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: BPL सूची में किसे मिलेगी एंट्री? प्रधानों की दखल नहीं चलेगी, यहां जानें सभी शर्तें
प्रदेश सरकार आज बिजली सब्सिडी को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है। राज्य विद्युत विनियामक आयोग पहले ही बिना सब्सिडी वाली नई बिजली दरें जारी कर चुका है, जिसमें घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए 12 से 20 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी की गई है।
यह भी पढ़ें : शो में कुर्सी को लेकर हुए विवाद में छीन ली हिमाचल के युवक की सांसें, चार गिरफ्तार
सरकार अब इन दरों पर अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला करेगी।
बिजली बोर्ड को कितनी सब्सिडी दी जाएगी, इस पर सरकार प्रस्ताव तैयार कर रही है।
अंतिम निर्णय के बाद वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली दरें लागू होंगी।