#विविध
April 1, 2025
हिमाचल में आज से महंगा हुआ पानी, NH पर सफर करने के भी चुकाने होंगे ज्यादा दाम
प्रदेश में यात्रा और अन्य सेवाओं की लागत में बढ़ोतरी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल से विभिन्न सेवाओं और वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। बाहरी राज्यों के वाहनों की एंट्री फीस, हाईवे टोल और शहरी क्षेत्रों में पानी के दाम बढ़ाए गए हैं। विस्तारपूर्वक समझिए इस महीने क्या महंगा हुआ है।
निजी वाहनों की एंट्री फीस 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये हो गई।
भारी मालवाहक वाहनों को 550 रुपये के बजाय 570 रुपये देने होंगे।
6-12 सीटर यात्री वाहनों को 110 रुपये और 12 से अधिक सीटर वाहनों को 180 रुपये चुकाने होंगे।
250 क्विंटल या अधिक भार वाले वाहनों की एंट्री फीस 720 रुपये कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : शो में कुर्सी को लेकर हुए विवाद में छीन ली हिमाचल के युवक की सांसें, चार गिरफ्तार
कालका-शिमला हाईवे (सनवारा टोल)
कार, जीप, वैन के लिए 75 रुपये (एकतरफा) और 110 रुपये (दोनों तरफ)।
बस और ट्रक (टू एक्सेल) के लिए 250 रुपये (एकतरफा) और 370 रुपये (दोनों तरफ)।
थ्री एक्सेल कॉमर्शियल वाहन के लिए 270 रुपये (एकतरफा) और 405 रुपये (दोनों तरफ)।
ओवरसाइज वाहन के लिए 475 रुपये (एकतरफा) और 710 रुपये (दोनों तरफ)।
किरतपुर-मनाली हाईवे (बलोह टोल)
टोल 5 से 15 रुपये तक बढ़ा।
यह भी पढ़ें : आश्वासन देकर भूली सुक्खू सरकार, सड़कों पर उतरे शिक्षक; कल से कक्षाओं का बहिष्कार
10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पानी की दरें बढ़ाई गईं।
इस नई दरों के लागू होने से प्रदेश में यात्रा और अन्य सेवाओं की लागत में बढ़ोतरी हुई है। जिससे पर्यटन पर असर देखने को मिल सकता है। वहीं अप्रैल महीने में महंगाई के कारण लोगों की कमर भी टूट गई है।