#राजनीति

March 11, 2025

हिमाचल विधानसभा बजट सेशन डे टू: सड़कों की खस्ता हालत पर होगी चर्चा, ये रहेगा खास

आज सदन में सप्लिमेंटरी बजट पारित होगा

शेयर करें:

BUDGET SESSION

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज अपने दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। सदन की कार्यवाही की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह और कांगड़ा से सांसद, धर्मशाला के विधायक तथा पूर्व मंत्री किशन कपूर के शोकोद्गार से होगी। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों दलों के नेता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

सड़कों की स्थिति खराब

इसके बाद, प्रश्नकाल की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें मुख्य रूप से सड़क की खस्ताहालत से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। प्रदेश में सड़कों की स्थिति को लेकर कई सवाल उठाए जाएंगे, जिनका उत्तर संबंधित मंत्री देंगे। 

 

यह भी पढ़ें : जयराम सरकार ने बिगाड़ी हिमाचल की आर्थिक स्थिति, सीएम सुक्खू ने साधा निशाना

सप्लीमेंटरी बजट होगा पारित

प्रश्नकाल के बाद, आज करंट फाइनेंशियल ईयर का सप्लीमेंटरी बजट पारित किया जाएगा। CM सुक्खू द्वारा प्रस्तुत 58,444 करोड़ रुपये का बजट पिछले साल पेश किया गया था और अब इसे बढ़ाकर अधिक खर्च को मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद यह पारित किया जाएगा। 

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत होगी, जिसे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को डेढ़ घंटे तक पढ़ा था। इसमें राज्य सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया गया था। आज से इस पर तीन दिन तक चर्चा होगी, जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य अपनी-अपनी राय व्यक्त करेंगे। 

 

यह भी पढ़ें हिमाचल: एशिया की सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार, अजूबे से कम नहीं- यहां जानें डिटेल

विपक्ष ने किया वार

हालांकि, इस दौरान विपक्ष की ओर से विरोध भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल के अभिभाषण को कांग्रेस सरकार का झूठ पुलिंदा करार दिया है। विपक्ष की ओर से राज्यपाल के माध्यम से गिनाई गई सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठाए जाने की संभावना है, जिससे सदन में टकराव भी हो सकता है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचली हीरो: 19 साल तक चिट्टे की गिरफ्त में रहने वाला आज सिखा रहा है- नशा कैसे छोड़ें

17 मार्च को पेश होगा बजट

बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री सुक्खू आगामी वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 17 मार्च को सदन में पेश करेंगे, जिसे चार दिन की चर्चा के बाद 26 मार्च को पारित किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख