#राजनीति
July 16, 2025
अनुराग ठाकुर की बड़ी पहल: आपदा पीड़ितों को खाद्य सामग्री सहित गद्दे, कंबल, बर्तन के भेजे दो ट्रक
अनुराग ठाकुर ने अपने घर समीरपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए दो ट्रक
शेयर करें:
हमीरपुर। देवभूमि हिमाचल इस समय बाढ़, बारिश और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं की भारी मार झेल रहा है। विशेषकर मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। इस मुश्किल घड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर लगातार राहत और पुनर्वास कार्यों में जुटे हुए हैं। बुधवार को उन्होंने समीरपुर से आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन ट्रकों में गद्दे, कंबल, बाल्टी, बर्तन और अन्य आवश्यक गृह उपयोगी वस्तुएं लदी हैं, जिन्हें सराज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वितरित किया जाएगा। यह राहत सामग्री उन परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी, जो बाढ़ और भूस्खलन के कारण बेघर या क्षतिग्रस्त स्थिति में जीवनयापन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां फिर दरका पहाड़, मलबे से सड़क हुई बंद- गाड़ियों में फंसे कई लोग
बता दें कि सांसद अनुराग ठाकुर जब से हिमाचल पहुंचे हैं, तभी से लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और मौके पर जाकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। यह उल्लेखनीय है कि ठाकुर ने हिमाचल आने से पहले ही राहत कार्यों की रूपरेखा तैयार कर दी थी। उनके निर्देश पर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य वैन की टीम आपदा पीड़ितों तक न केवल प्राथमिक उपचार की सुविधाएं पहुंचा रही है, बल्कि साथ ही साथ भोजन, दवाइयां और रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं भी मुहैया करवा रही है।
बीते रोज सांसद अनुराग ठाकुर ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ भी एक अहम बैठक की है। जिसमें उन्होंने जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से सड़कों का निर्माण किया जाए। इसके अलावा जिन मकानों के नीचे डंगे नहीं लगे हैं वहां तत्काल डंगे लगाए जाएं, ताकि दोबारा बारिश होने पर इस तरह की समस्या उत्पन्न ना हो। वहीं उन्होंने इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के भी सख्त निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज फिर तेज बारिश का अलर्ट जारी, आने वाले तीन दिनों में बिगड़ सकते हैं हालात
ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि वे समस्याओं पर कागजी कार्रवाई से आगे बढ़कर जमीन पर असरदार परिणाम लाएं। मंगलवार को उन्होंने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों की भी कड़ी समीक्षा की और निर्माण कार्यों में लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में एनएचएआई की धीमी गति से चल रही परियोजनाएं आपदा के समय लोगों के लिए जानलेवा बन रही हैं, जिसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता।
मंडी और सराज जैसे इलाकों में राहत सामग्री भेजना सिर्फ सामान पहुंचाना नहीं है, बल्कि यह वहां के लोगों के लिए भरोसे और उम्मीद की डिलीवरी भी है। अनुराग ठाकुर की इस पहल को लेकर स्थानीय लोग भी संतुष्ट हैं कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि ने इस संकट के समय उन्हें अकेला नहीं छोड़ा।