#हादसा
July 16, 2025
हिमाचल में यहां फिर दरका पहाड़, मलबे से सड़क हुई बंद- गाड़ियों में फंसे कई लोग
पहले 20 घंटे बंद रहा था यही हाईवे
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मानसून ने एक बार फिर भारी तबाही मचाई है। पांवटा साहिब–शिलाई–गुम्मा नेशनल हाईवे-707 पर मंगलवार रात भारी भूस्खलन के चलते सड़क का एक बड़ा हिस्सा मलबे में दब गया। पहाड़ी से मलबा गिरते देख लोगों में डर का माहौल था।
यह हादसा शिलाई के समीप उतरी क्षेत्र में हुआ, जहां रात भर हुई तेज बारिश के बाद पहाड़ी से विशाल चट्टानें और मलबा गिरा, जिससे हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। हाईवे पर अचानक गिरे मलबे के कारण रात से ही दर्जनों भारी वाहन जाम में फंसे हैं।
कुछ ट्रक सब्जियां लेकर मंडियों की ओर जा रहे थे, तो कुछ यात्री बसें भी मार्ग में अटकी हुई हैं। प्रशासन ने छोटे वाहनों को वैकल्पिक ग्रामीण सड़कों के माध्यम से सुरक्षित निकालना शुरू किया है, लेकिन मार्ग की खराब स्थिति के चलते यह भी जोखिम भरा साबित हो रहा है।
सड़क बंद होने से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं, अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई लोग पैदल ही मलबा पार करके अपनी मंजिल तक पहुंचे, जबकि कुछ को घंटों इंतजार करना पड़ा। भूस्खलन के दौरान एक वाहन चालक बाल-बाल बचा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
यह वही मार्ग है जो पहले भी तीन जुलाई की रात से चार जुलाई तक करीब 20 घंटे बंद रहा था। दरअसल, प्रदेश के पहले ग्रीन कॉरिडोर निर्माण के चलते पिछले तीन वर्षों से इस हाईवे पर लगातार कार्य चल रहा है, जिससे बारिश के मौसम में यहां अक्सर भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं होती रहती हैं।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के ऊपरी क्षेत्रों से सब्जियां लेकर मंडियों को जाने वाले ट्रक भी मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। रोजाना सुबह-सुबह मंडियों के लिए निकलने वाले ट्रक फंसे हुए हैं, जिससे कृषि उत्पाद समय पर बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे न केवल किसानों को नुकसान हो रहा है बल्कि मंडियों में भी सब्जियों की आपूर्ति बाधित हो रही है।
सिर्फ नेशनल हाईवे ही नहीं, बल्कि जिला के अन्य प्रमुख मार्ग भी प्रभावित हुए हैं। नाहन-श्रीरेणुकाजी सड़क पर बुधवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब भारी चट्टानें गिरने से आवाजाही पूरी तरह रुक गई। बड़ोलिया पुल के समीप गिरी बड़ी चट्टानों के चलते सड़क करीब डेढ़ घंटे बंद रही।
हालांकि, सुबह ट्रैफिक कम होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए और यात्रियों को बसों से उतारकर ट्रांसमिशन (स्थानीय मार्ग) के जरिए गंतव्य तक पहुंचाया गया।
सिरमौर में पिछले दो सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोक निर्माण विभाग की दर्जनों सड़कों पर मलबा गिर चुका है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में करीब 50 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं, जिनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें हैं। विभाग की मशीनें लगातार सड़क बहाली में लगी हुई हैं, लेकिन लगातार बारिश और दुर्गम इलाके कार्य में बाधा बन रहे हैं।