#हादसा

July 15, 2025

हिमाचल के जवान को UP में मिली शहादत, छुट्टी आने का इंतजार कर रहा था परिवार

हर रोज की तरह दौड़ में हिस्सा लेने गए थे रमेश

शेयर करें:

SSB Jawan Ramesh Kumar

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार जिस सैनिक बेटे के छुट्टी आने का इंतजार कर रहा था- परिजनों को उसी बेटे की शहादत की खबर मिली है। जवान की शहादत की खबर मिलने के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

हिमाचल ने खोया एक और जवान

बताया जा रहा है कि वर्तमान में जवान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में SSB में तैनात थे। शहीद जवान की पहचान 45 वर्षीय रमेश कुमार के रूप में हुई है- जो कि कांगड़ा जिले के बैजनाथ के रहने वाले थे। रमेश की शहादत की खबर से पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में TGT भर्ती- जल्द करें आवेदन, कहीं छूट ना जाए सरकारी टीचर बनने का मौका

दौड़ते-दौड़ते मैदान में गिरे

परिजनों ने बताया कि उन्हें फोन पर रमेश की शहादत की खबर मिली। रमेश के साथियों ने उन्हें फोन कर सूचित किया। उन्होंने बताया कि आज सुबह गोरखपुर स्थित फर्टिलाइजर SSB ग्राउंड पर रोजाना की तरह एक सामान्य परेड चल रही थी। रमेश कुमार  दौड़ में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान अचानक दौड़ते-दौड़ते रमेश के पैर लड़खड़ाने लगे और वो बेहोश होकर गिर गए।

अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए

रमेश के साथियों ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन रमेश बेसुध पड़े हुए थे। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रमेश के साथी उन्हें आनन-फानन में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए- जहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा : मलबा पार कर स्कूल पहुंचे बच्चे, एक-दूसरे के गले लगकर बांटा दुख-दर्द

हार्ट से गई जान?

जवान की अचानक मौत को लेकर सबसे अधिक आशंका दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने की जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने इस मामले में कोई संदिग्ध पहलू नहीं पाया है लेकिन प्रक्रियात्मक जांच जारी है।

कल पहुंचेगी पार्थिव देह

मौसम साफ रहा तो कल रमेश की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंच सकती है। जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका संस्कार किया जाएगा और उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। परिजनों का कहना है वो रमेश के छुट्टी आने का इतंजार कर रहे थे। मगर अब रमेश तिरंगे में लिपटकर घर आएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख