#राजनीति
January 15, 2025
हिमाचल: हरियाणा BJP चीफ मामले में पीड़िता की सहेली ने किये बड़े खुलासे, जानें
पैसे और टिकट के लिए किया जा रहा यह सब
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला के कसौली मंे हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर दुष्कर्म के आरोप लगाने वाली युवती की सहेली ने बड़े खुलासे किए हैं। आज बुधवार को पीड़िता की सहेली पहली बार इस मामले में कैमरे के सामने आई। युवती द्वारा किए गए खुलासों ने अब इस मामले का रूख ही बदल दिया है।
दरअसल एक युवती ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल और सिंगर रॉकी मित्तल पर कसौली के एक होटल में अपने कमरे में ले जाकर वहां शराब पिलाकर और फिर धरा धमकाकर सहेली के सामने दोनों द्वारा बारी बारी दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे। युवती ने यह भी आरोप लगया था कि दुष्कर्म के दौरान उसके वीडियो और फोटो भी खींचे गए थे। हालांकि इस मामले में पीड़ित युवती ने अपना मेडिकल करवाने से इंकार कर दिया था। युवती द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।
पुलिस इस मामले में पीड़ित युवती के बयान लेने का प्रयास कर रही थी। इस सब के बीच आज बुधवार को पीड़ित युवती की सहेली खुद ही कैमरे के सामने आ गई और उसने बड़े खुलासे किए। युवती ने पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों को नकार दिया है। युवती का कहना है कि वह मोहन लाल बड़ौली को जानती तक नहीं और ना ही उसने उन्हें कभी देखा है। वहीं सिंगर होटल में उनकी मुलाकात सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से हुई थी।
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने किया 'दिल्ली शराब घोटाला' पोस्टर का अनावरण, शायरना अंदाज में घेरी AAP
युवती ने कहा कि मुझे केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया गया है। पीड़ित युवती की सहेली ने तो यहां तक कहा है कि अगर होटल में दुष्कर्म हुआ होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। और अगर चिल्लाई तो इतने बड़े होटल में उसे किसी ने सुना क्यों नहीं। पीड़िता की सहेली ने साफ कहा है कि यह पूरा मामला ही झूठा है।
वहीं पीड़िता की सहेली ने एक और बड़ा खुलासा किया है। युवती ने कहा कि उसकी सहेली और उसके बॉस अमित बिंदल के कुछ इश्यू हैं। इन लोगों को पैसे मिलेंगे और जिस ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं, उसके बॉस अमित बिंदल को चेयरमैनशिप की टिकट मिलेगी।
यह भी पढ़ें : सेना दिवस पर बोले अनुराग ठाकुर, देश का पहला परमवीर चक्र पाने वाला हिमाचल का वीर
पीड़िता की सहेली ने बताया कि वह अपने काम से थोड़ा फ्री थी, तो उसने अपनी सहेली से कहीं घूम आने को कहा। जिस पर मैं और मेरी सहेली और उसका बॉस हिमाचल के कसौली घूमने आ गए। यहां हमारी मुलाकात सिंगर रॉकी मिततल से हुई। उनसे थोड़ी बातचीत हुई और उसके बाद हम लोग अपने कमरे में सोने चले गए। मैं, मेरी सहेली और उसके बॉस ने एक ही कमरा लिया था, रात को हम अपने कमरे में सो गए और सुबह उठकर हम वहां से निकल गए।
यह भी पढ़ें : बिजली सब्सिडी छोड़ने पर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, क्या CM से सहमत हैं सांसद ?
पीड़िता की सहेली ने कहा कि होटल में सब कुछ नॉर्मल था, और वहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जैसा की उसकी सहेली ने अपनी एफआईआर में बताया है। उस दिन के बाद से मेरा मेरी सहेली से भी कॉन्टेक्ट नहीं हुआ था। अब अचानक मुझे इस सब के बारे में पता चला और यह भी पता लगा कि मुझे इस केस में गवाह बनाया गया है। जिसके चलते मुझे आज कैमरे के सामने आना पड़ा।