#राजनीति
April 22, 2025
हिमाचल कांग्रेस की मीटिंग आज: सभी पदाधिकारियों को बुलाया, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
राजीव भवन में जुटेंगे विधायक, हारे हुए प्रत्याशी और चेयरमैन-वाइस चेयरमैन
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर 3 बजे शिमला के राजीव भवन में बुलाई गई है। यह बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देशों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गए फैसलों को राज्य के नेताओं के साथ साझा किया जाएगा। साथ ही, नेशनल हेराल्ड विवाद पर विपक्ष के बढ़ते हमलों के खिलाफ जवाबी रणनीति भी यहीं तैयार की जाएगी।
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद केंद्र में कांग्रेस पर चौतरफा हमला हो रहा है। यह विवाद हिमाचल में और भी गर्म हो गया है, क्योंकि राज्य सरकार ने पिछले ढाई साल में इस अखबार को 2.34 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में गुंडागर्दी- रातभर रस्सियों से बांधा शख्स, पत्नी को धमका कर मांगी फिरौती- जानें पूरा मामला
विपक्ष का आरोप है कि ऐसा अखबार जिसे प्रदेश में कोई पढ़ता भी नहीं, जिसकी कोई कॉपी तक नहीं आती, उस पर करोड़ों खर्च करना जनता के पैसे की बर्बादी है। ऐसे में आज की बैठक में कांग्रेस इस मुद्दे पर एक ठोस रणनीति तय करेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 16 साल बाद जिंदा लौटा फौजी जवान, पत्नी ने रची थी साजिश- यहां जानिए घर वापसी की कहानी
आज की बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक, 2022 में चुनाव हारे उम्मीदवार, बोर्ड-निगमों में तैनात चेयरमैन और वाइस चेयरमैन, और पार्टी के सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुखों को बुलाया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इन सभी को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश पत्र भेजा है। इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष और विधायकों को अलग से आमंत्रण पत्र भेजा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो दिन खिलेगी धूप, फिर लौटेगी बारिश- किस जिला में ओले की आशंका, यहां जानिए
आज की बैठक केवल हेराल्ड मामले तक सीमित नहीं रहेगी। इसमें यह भी तय किया जाएगा कि कांग्रेस हिमाचल में अपनी स्थिति कैसे मजबूत करे और कैसे संगठनात्मक तौर पर लोकसभा चुनावों की तैयारी की जाए। पार्टी के अंदरखाने की हलचलों पर भी यहां चर्चा संभव है।