#अपराध

April 22, 2025

हिमाचल में गुंडागर्दी- रातभर रस्सियों से बांधा शख्स, पत्नी को धमका कर मांगी फिरौती- जानें पूरा मामला

पीड़ित की पत्नी से मंगवाए 20 हजार

शेयर करें:

kidnapping for ransom

मंडी। हिमाचल प्रदेश के  जिला मंडी स्थित जोगिंद्रनगर में एक व्यक्ति को बहला-फुसला कर कार में बैठाया गया, फिर सुनसान जगह पर ले जाकर रातभर बंधक बनाकर उससे फिरौती मांगी गई। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

फोन कॉल से शुरू हुई साज़िश

शिकायतकर्ता सूरज कुमार निवासी रोपा पद्धर ने पुलिस को बताया कि 18 अप्रैल की शाम लगभग 5:30 बजे उसके परिचित महेंद्र सिंह को विजय कुमार (गांव जिमजिमा) ने फोन कर गाड़ी समेत बुलाया। जोगिंद्रनगर पहुंचने पर विजय ने खुद ड्राइविंग की और चौंतड़ा की ओर चल पड़ा, लेकिन वहां न रुककर बैजनाथ की ओर गाड़ी मोड़ दी।

 

यह भी पढ़ें :  हिमाचल: 16 साल बाद जिंदा लौटा फौजी जवान, पत्नी ने रची थी साजिश- यहां जानिए घर वापसी की कहानी

सुनसान जगह पर हमला

रास्ते में विजय ने एक और व्यक्ति को गाड़ी में बैठाया। बैजनाथ के पास अवाई नाग मोड़ पर सुनसान जगह पहुंचकर उन्होंने गाड़ी रोकी। कुछ ही देर में विजय के अन्य साथी बाइक पर वहां पहुंचे। इन लोगों ने महेंद्र से उसका मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया। इसके बाद उसे कार में बंद कर गुनेहड़ ले गए।

बंधक बनाकर मांगी फिरौती

महेंद्र किसी तरह भाग निकला, लेकिन आरोपियों ने सूरज को बंधक बना लिया। उसे कुर्सी से रस्सियों से बांध दिया और 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी। सूरज ने सुबह अपनी पत्नी से 20 हजार रुपये खाते में मंगवाए, इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल, गाड़ी के कागज़ और बाकी सामान छीन लिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बोलेरो में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 26 लोग, गहरी खाई में गिरी; चीखों से दहल उठा क्षेत्र

पुलिस जांच में जुटी, अन्य आरोपी फरार

थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर सकीनी कपूर ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य की पहचान कर ली गई है और जल्द उन्हें भी काबू में लिया जाएगा। मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख