#राजनीति
March 21, 2025
हिमाचल ब्रेकिंग : कहां चले गए धवाला और BJP के ढेर सारे दिग्गज ?
देहरा में जुटे भाजपा से असंतुष्ट नेता, जल्द करेंगे बड़ी बैठक
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के भीतर असंतोष की आवाजें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में देहरा में पार्टी के नाराज नेताओं की एक गुप्त बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश धवाला समेत कई अन्य असंतुष्ट नेता शामिल हुए। इस बैठक के बाद ये सभी नेता सुबह 9:15 बजे एक अज्ञात स्थान की ओर रवाना हो गए जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर तेज हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में भाजपा के मौजूदा नेतृत्व से नाराज नेताओं ने आगामी राजनीतिक रणनीति पर गहन चर्चा की। बताया जा रहा है कि ये नेता पार्टी के भीतर अपनी अनदेखी से असंतुष्ट हैं और आगे की रणनीति तय करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि इन असंतुष्ट नेताओं की मांगें पूरी नहीं होतीं तो वे कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा: संस्थानों को डिनोटिफाई करने के मुद्दे पर जयराम-डिप्टी CM में नोंकझोंक
बतौर रिपोर्टर्स, असंतुष्ट नेताओं ने 25 मार्च को ज्वालामुखी में एक बड़ी रैली आयोजित करने की योजना बनाई है। इस रैली को भाजपा के भीतर असंतोष के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस मंच से ये नेता अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे और भाजपा नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। अगर यह रैली सफल रहती है तो इससे भाजपा प्रदेश संगठन के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं।
देहरा की इस गुप्त बैठक के बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं। क्या ये असंतुष्ट नेता भाजपा के खिलाफ कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं? या फिर वे पार्टी आलाकमान से अपनी शर्तों पर बातचीत करके सुलह का रास्ता अपनाएंगे? फिलहाल, इस मुद्दे पर कोई भी नेता खुलकर बयान नहीं दे रहा है लेकिन प्रदेश की राजनीति में इन घटनाक्रमों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
भाजपा के भीतर मचे इस घमासान के बाद प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है। सत्ताधारी दल के भीतर असंतोष के ये स्वर पार्टी के लिए नई मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं। अब सबकी नजरें 25 मार्च की रैली पर टिकी हैं, जहां ये असंतुष्ट नेता अपने अगले कदम की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा नेतृत्व इस स्थिति को कैसे संभालता है और क्या असंतुष्ट नेताओं को मनाने में कामयाब होता है या नहीं।