#राजनीति

December 5, 2025

हिमाचल के 1.60 लाख कब्जाधारियों में हड़कंप: CM ने कहा था बचाएंगे- अब नोटिस थमा दिया

सरकारी जमीन के कब्जाधारियों को 10 दिन में बेदखली का भेजा नोटिस

शेयर करें:

CM Sukhu Notice

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक बार फिर अपने वादे के विपरित काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक तरफ जहां सदन में सरकारी भूमि पर बसे लोगों के हितों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्हीं सरकारी भूमि पर सालों से बसे लोगों को विभाग नोटिस थमा रहा है और 10 दिन के अंदर अवैध कब्जे खाली करने की चेतावनी दे दी है। विभाग द्वारा इस तरह के नोटिस जारी करने से सरकारी भूमि पर सालों से रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। 

विभाग ने जारी किए नोटिस

प्रदेश के राजस्व विभाग ने वन भूमि के अलावा सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को 10 दिनों के भीतर कब्जा हटाने के नोटिस जारी किए हैं। मंडी, शिमला, रोहड़ू, चंबा और सिरमौर सहित कई क्षेत्रों में गुरुवार को नोटिस बड़े पैमाने पर पहुंचाए गए। नोटिस में साफ लिखा है कि तय समय में जमीन खाली नहीं की गई तो पुलिस और प्रशासन आकर अतिक्रमण हटाएगा और इसका पूरा खर्च कब्जाधारी से वसूला जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चल रहा था नशे का खेल : 19 साल की लड़की समेत पांच अरेस्ट, ढेर सारा चिट्टा-चरस बरामद

सदन में क्या बोले थे सीएम सुक्खू

बता दें कि दो दिन पहले ही सदन में जयराम ठाकुर के एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम सुक्खू ने बताया था कि हिमाचल की सरकारी भूमि पर करीब 1.60 लोगों का कब्जा है, जिनमें कई परिवार दशकों से रह रहे हैं। इनमें से कुछ ने घर बनाए हैं तो कुछ लोग सरकारी भूमि पर खेती करते हैं। सीएम ने सदन में आश्वासन दिया था कि सरकार इन परिवारों को बेघर नहीं होने देगी और सुप्रीम कोर्ट में शीर्ष वकीलों के माध्यम से हिमाचल का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा। लेकिन अब सुक्खू सरकार ने अपने ही दिए आश्वासनों को झुठलाते हुए सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे प्रभावित लोगों में जबरदस्त डर और गुस्सा फैल गया है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का एक और बड़ा फैसला- अब प्राइवेट स्कूल में भी फेल होंगे 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट

अवैध कब्जे हटाने को 10 दिन का समय

सरकारी भूमि पर बसे मंडी जिला के एक व्यक्ति ने बताया कि 2 दिसंबर को वन विभाग के अधिकारी घर पहुंचे और नोटिस दिया। विभाग ने चेतावनी दी है कि 10 दिन में वह अपने अवैध कब्जे हटा लें, अन्यथा विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। बता दें कि जिन लोगों को नोटिस जारी हुए हैं वे वही लोग हैं जो वर्षों से सरकारी भूमि पर खेती कर रहे हैं या छोटे घर बनाकर रह रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : मणिकर्ण में बिजली महादेव का शाही स्नान- देवपरंपरा ने खड़े किए रोंगटे, सैकड़ों भक्त हुए भावुक

सुक्खू सरकार के वादों पर उठे सवाल

माकपा नेता संजय चौहान ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री विधानसभा में बड़ेण्बड़े दावे करते हैं कि किसी परिवार को बेघर नहीं किया जाएगाए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जाएगीए लेकिन इसी बीच वन अधिकारी बेदखली की नोटिस लेकर लोगों के घर पहुंच रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर प्रदेश में सरकार चला कौन रहा है और निर्णय कौन ले रहा है। लोगों में यह सवाल खास तौर पर उठ रहा है कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने को कहा हैए तो फिर अवैध कब्जों पर कार्रवाई की क्या जरूरत थी।

हाईकोर्ट ने अवैध कब्जे हटाने के दिए थे निर्देश

बता दें कि हिमाचल हाईकोर्ट ने 5 अगस्त 2025 को 23 साल पुरानी कब्जा नियमितीकरण नीति को रद्द कर दिया था और 28 फरवरी 2026 तक सभी अवैध कब्जों को हटाने के आदेश दिए थे। यह वही नीति है जिसमें 2002 में भाजपा सरकार ने भू राजस्व अधिनियम में संशोधन कर धारा 163-A जोड़ी थी। इसके तहत अतिक्रमणकारियों को 5 से 20 बीघा तक जमीन देने का प्रावधान था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर लट*की मिली दो मासूमों की मां, शादी के बाद से ही थी तंग- ससुरालवालों पर शक

सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है मामला

हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचाए जहां अभी सुनवाई जारी है और कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे सरकारी भूमि पर बसे लोगों में सुक्खू सरकार के प्रति गहरा रोष है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थेए बावजूद इसके सरकार उन्हें नोटिस थमा रही है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख