#राजनीति
January 17, 2026
अनुराग ठाकुर बोले: बिखर चुकी है सुक्खू कैबिनेट, मंत्रियों के मतभेद बड़े राजनीतिक फेरबदल के हैं संकेत
दिशा की बैठक के बाद कांग्रेस पर बरसे अनुराग ठाकुर
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। ऊना दौरे पर पहुंचे हमीरपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोलते हुए इसे पूरी तरह दिशाहीन और बिखरी हुई करार दिया है। राज्यसभा चुनाव से पहले दिए गए उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। अनुराग ठाकुर ने साफ कहा कि प्रदेश सरकार के भीतर जो हालात हैं, वे किसी बड़े राजनीतिक घटनाक्रम की ओर इशारा कर रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार में न तो नेतृत्व स्पष्ट है और न ही मंत्रियों के बीच कोई तालमेल नजर आता है। एक मंत्री प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाता है, दूसरा उसका खंडन करता है और तीसरा समर्थन में खड़ा हो जाता है, जबकि मुख्यमंत्री की बात कुछ और ही दिशा में जाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह का बिखराव किसी भी सरकार के लिए खतरनाक संकेत होता है और इससे साफ झलकता है कि सरकार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार ने छीन लिया एक और बेटा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने तोड़ा दम
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि सत्ता संभालने के बाद से ही प्रदेश में कानून व्यवस्था कमजोर पड़ी है। प्रशासन और सरकार के बीच समन्वय की कमी के चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब सरकार के अपने मंत्री ही सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हों] तो हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की जर्जर सड़कों को लेकर भी कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास सड़कों की मरम्मत तक के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। यदि केंद्र सरकार की योजनाएं जैसे नेशनल हाईवे, नाबार्ड और पीएमजीएसवाई न होतीं, तो हिमाचल का सड़क नेटवर्क पूरी तरह चरमरा जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार विकास के बजाय सिर्फ राजनीति में उलझी हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में गए बेटे को इस हाल में मिली मां, थम चुकी थी सांसें; पति से थी परेशान
सांसद ने कांग्रेस सरकार पर संकीर्ण मानसिकता से राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को जानबूझकर नहीं बुलाया जाता। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए पूरा अवसर है, लेकिन वह राजनीतिक द्वेष में उलझकर प्रदेश का नुकसान कर रही है।
विकास कार्यों को गति देने के लिए अनुराग ठाकुर ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हिमाचल प्रदेश के लिए करीब 2000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी करने का आग्रह किया है। यह राशि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, नई सड़कों के निर्माण और रखरखाव में उपयोग की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मांग उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र से ऊपर उठकर पूरे प्रदेश के हित में रखी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो युवकों ने पीट दिया ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल, वाहन को टक्कर मार भागे थे
राज्यसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन हालात तेजी से बदल रहे हैं। उन्होंने पिछली बार राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के भीतर उभरी गुटबाजी की याद दिलाते हुए कहा कि इस बार भी वही परिस्थितियां बनती दिखाई दे रही हैं। उनके अनुसार, कांग्रेस के अंदर चल रही उठापटक यह संकेत दे रही है कि आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है।
ऊना प्रवास के दौरान अनुराग ठाकुर ने जिला परिषद सभागार में ‘दिशा’ की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता भी की। इस मौके पर विधायक सतपाल सत्ती और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर सहित कई नेता मौजूद रहे। बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और विकास कार्यों को गति देने पर चर्चा की गई।