#अपराध

January 17, 2026

हिमाचल : दो युवकों ने पीट दिया ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल, वाहन को टक्कर मार भागे थे

हाथापाई में बदली बहस

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ दो युवकों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि ये युवक कार से एक अन्य वाहन को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे थे।

हाथापाई में बदली बहस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठियोग क्षेत्र के रहने वाले दोनों युवक तेज रफ्तार में वाहन चला रहे थे। इसी दौरान संजौली में उन्होंने एक वाहन को टक्कर मार दी और बिना रुके वहां से भागने लगे। पास ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल ने जब उन्हें रोका और घटना के बारे में पूछताछ की, तो युवक आक्रामक हो गए। शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में गए बेटे को इस हाल में मिली मां, थम चुकी थी सांसें; पति से थी परेशान

 

आरोप है कि दोनों युवकों ने पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की और उसे चोटें पहुंचाईं। घटना के बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले जाया गया।

इससे पहले भी सामने या चुका है मामला

पुलिस ने दोनों युवकों का मेडिकल परीक्षण करवाया है, वहीं घायल कॉन्स्टेबल का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि टक्कर के समय युवक नशे की हालत में थे या नहीं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार ने छीन लिया एक और बेटा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने तोड़ा दम 

 

गौरतलब है कि संजौली क्षेत्र में इससे पहले भी पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इस घटना को भी उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।

खंगाली जा रही है CCTV फुटेज

एसपी शिमला ने घटना की पुष्टि करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी पर हाथ उठाना गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में किसी भी सूरत में नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की सटीक तस्वीर सामने लाई जा सके। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख