#हादसा
January 17, 2026
हिमाचल: तेज रफ्तार ने छीन लिया एक और बेटा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने तोड़ा दम
अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने तोड़ा दम
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे अब एक आम और चिंताजनक समस्या बनते जा रहे हैं। राज्य के कई हिस्सों में धुंध, फिसलन और तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसी कड़ी में जिला मंडी से एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फिसल गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक सड़क हादसा बीते कल शुक्रवार को मंडी जिले के पधर सड़क मार्ग पर मैगल स्लाइडिंग प्वाइंट के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर टाण्डू से मैगल होते हुए मंडी की ओर जा रहा था। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क पर स्किड हो गई।
यह भी पढ़ें : जाली मसाज सेंटर का भंडाफोड़, दर्द मिटाने के लिए ग्राहकों को देते थे इंजेक्शन और...
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। हालांकि, हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क मार्ग अक्सर खतरनाक और संकीर्ण मोड़ों वाला है, जिसके कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। पुलिस और प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस मार्ग पर विशेष सतर्कता बरतें और तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, ताकि भविष्य में ऐसे दुखद हादसों से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कार-ट्रक की टक्कर में महिला की मौ*त, बेटी के सिर से उठा मां का साया- अकेला पड़ा पति
SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे के मामले में थाना पधर में FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम पहचान करने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बाइक की तेज रफ्तार और सड़क पर फिसलन इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।