#अपराध
January 17, 2026
हिमाचल : खेत में गए बेटे को इस हाल में मिली मां, थम चुकी थी सांसें; पति से थी परेशान
मृतक के भाई के बयान पर पति गिरफ्तार
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सुन कर ना सिर्फ लोगों का दिल दहल गया, बल्कि लोगों के लिए यह एक चिंता का विषय भी बन गया। यहां पर एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। हादसे के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामले चंबा जिले के अंतर्गत आने वाले कुठेड़ पंचायत में बीते कल एक महिला ने खोफनाक कदम उठाया लिया। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने घर के समीप खेतों में लगे पेड़ से फंदा लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार ने छीन लिया एक और बेटा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने तोड़ा दम
घटना की जानकारी तब सामने आई जब महिला का बेटा अपनी मां को फंदे पर लटका देखकर चीखने-चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के परिवारजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
अंजू देवी, पत्नी प्रेम लाल, निवासी गांव डंगाल जिला चंबा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : जाली मसाज सेंटर का भंडाफोड़, दर्द मिटाने के लिए ग्राहकों को देते थे इंजेक्शन और...
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। महिला के शव को फंदे से उतारकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच में सहयोग के लिए RFSL टीम को भी बुलाया। इसके साथ ही महिला के मायका पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया।
इसके बाद मृतक अंजू देवी के भाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति प्रेम लाल उसके साथ मारपीट करता था। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को BNS की धारा 108 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : जाली मसाज सेंटर का भंडाफोड़, दर्द मिटाने के लिए ग्राहकों को देते थे इंजेक्शन और...
SP चंबा विजय कुमार सकलानी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा और पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है।