#राजनीति

February 12, 2025

हिमाचल : कल कैबिनेट बैठक लेंगे CM सुक्खू, UPS-बजट समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

वायरल होने के कारण CM सुक्खू ने रद्द की मंडे मीटिंग

शेयर करें:

Sukhu Cabinet Meeting

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 13 फरवरी को यानी कल आयोजित होने वाली है। यह बैठक कल सुबह 11 बजे प्रदेश सचिवालय में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में UPS-बजट समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

CM सुक्खू में मीटिंग की रद्द

आपको बता दें कि CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते सोमवार को अचानक तबीयत खराब होने के चलते सारी बैठकों को रद्द कर दिया था। जिसके चलते अधिकारियों के साथ होने वाली मंडे मीटिंग को भी रद्द करना पड़ा था। वायरल हो जाने की वजह से CM सुक्खू ने सभी बैठकों को घर पर ही निपटाने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस भर्ती और तबादलों में होगा बदलाव- राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार

कल होगी कैबिनेट मीटिंग

सुक्खू मंत्रिमंडल की इस बैठक में दो मुद्दे काफी अहम रहने वाले हैं- UPS और बजट सत्र। बैठक में UPS को लेकर चर्चा होगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को एक बार फिर पत्र लिखकर UPS लागू करने को कहा है। इसके लिए केंद्र ने 1600 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही है।

किन मुद्दों पर हो सकती कै चर्चा?

बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है और कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। जैसे कि-

  • UPS
  • बजट सत्र की तिथियों को तय करने पर फैसला
  • कम बच्चों वाले स्कूलों को मर्ज करने के मामले में निर्णय
  • विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने पर फैसला
  • नए पद भी किए जा सकते हैं सृजित

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख हड़बड़ाए दो नशा तस्कर, चिट्टे समेत हुए गिरफ्तार

कब शुरू होगा बजट सत्र?

आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मार्च महीने के पहले सप्ताह में बजट सत्र शुरू होने की बात कह चुके हैं। हालांकि, इस पर फैसला प्रदेश मंत्रिमंडल की इस बैठक में हो होने की उम्मीद है। इस बैठक को लेकर सामान्य प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

लोगों को काफी उम्मीदें

बताया जा रहा है कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल की तरफ से दिए जाने वाले अभिभाषण पर मंत्रिमंडल में चर्चा होगी। जबकि, बजट सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण संशोधनों को सरकार की तरफ से लाया जाएगा- जिनको मंत्रिमंडल मंजूरी प्रदान कर सकती है। विदित रहे कि, केंद्रीय बजट के बाद अब लोगों की नजरें प्रदेश के बजट पर टिकी हुई हैं। हिमाचल के हर वर्ग के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे के सही-सलामत घर लौटने की उम्मीद में था परिवार, दो दिन बाद मिली देह

कई अहम फैसलों में लगाई मुहर

गौरतलब है कि पिछली कैबिनेट बैठक हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 24 जनवरी को धर्मशाला में आयोजित की थी। धर्मशाला में कैबिनेट बैठक लगभग 15 साल बाद हुई है। कैबिनेट बैठक में सुक्खू सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए। सुक्खू सरकार ने होम स्टे पॉलिसी को मंजूरी प्रदान की। साथ ही उपायुक्त कार्यालयों में चालकों, सभी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के साथ तीन मंडलायुक्तों, निदेशक भूमि अभिलेख, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर (मंडी), भू-एकत्रीकरण निदेशालय (शिमला), बंदोबस्त कार्यालय कांगड़ा और बंदोबस्त कार्यालय शिमला के कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों को राज्य कैडर के दायरे में लाने को मंजूरी दी।

वायरल की चपेट में CM सुक्खू

विदित रहे कि, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू वायरल की चपेट में आए हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में बीते कल CM सुक्खू ने शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओक ओवर ही सारे जरूरी कामकाजों को निपटाया। CM सुक्खू ने मास्क पहनकर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की समीक्षा बैठक की। आज CM मंडी के पद्धर दौरे पर जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख