#अपराध
February 12, 2025
हिमाचल पुलिस को देख हड़बड़ाए दो नशा तस्कर, चिट्टे समेत हुए गिरफ्तार
एक ने कार में तो एक ने जेब में छिपाई थी खेप
शेयर करें:
मंडी/चंबा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धर-पकड़ जारी है। इसी कड़ी में आए दिन पुलिस कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। ताजा मामले में हिमाचल पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दोनों मामलों में पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पहला मामला मंडी जिले से सामने आया है- जहां पर जोगिंद्रनगर पुलिस थाने की टीम ने एक व्यक्ति को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जानाकारी के अनुसार, पुलिस की SIT ने बीती शाम जोगिंद्रनगर के टोभड़ी में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने जोगिंद्रनगर की तरफ से पैदल आ रहे एक युवक की तलाशी ली।
पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और भागने की फिराक में था। इसी बीच तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवक की जेब से 5.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पहचान विशाल के रूप में हुई है- जो कि गुरदासपुर, पंजाब का रहने वाला है।
दूसरा मामला, चंबा जिले के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी से सामने आया है। जहां पुलिस टीम ने एक ऑल्टो कार ड्राइवर को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक कार चालक पर शक हुआ।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार चालक से पूछताछ की । पुलिस टीम को देखकर कार चालक हड़बड़ाने लगा और उसके चेहरे का रंग भी उड़ गया। इसी बीच पुलिस टीम को कार में से 1.28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी की पहचान हिंद कुमार (32) के रूप में हुई है- जो कि चंबा का रहने वाला है।
दोनों ही मामलों की वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।