#राजनीति
April 9, 2025
हिमाचल BJP विधायक डॉ हंसराज ने गोद लिए तीन सरकारी स्कूल, करेंगे मार्गदर्शन
चंबा जिला के तीसा, बैरागढ़ और हिमगिरी के सरकारी स्कूल किए गोद
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का स्तर सुधारने और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सुक्खू सरकार ने अपना विद्यालय स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम एक पहल शुरू की है। इसी पहल के चलते आज बुधवार को चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते तीन सरकारी स्कूलों को गोद लिया। इससे पहले विधायक डॉ हंसराज ने इन तीनों स्कूलों का दौरा कर इनकी व्यवस्थाओं का निरीक्षण अपने स्तर पर कर लिया था।
चुराह के भाजपा विधायक डॉ हंसराज ने अपना विद्यालय हिमाचल विद्यालय दत्तक ग्रहण कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला चंबा के तहत आते आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा, आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैरागढ़ व आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिमगिरी को गोद लिया है।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने हिमाचल के इस अहम प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, 1878 करोड़ रुपए किए मंजूर
भाजपा विधायक डॉ हंसराज द्वारा तीनों स्कूलों को गोद लेने की प्रक्रिया को पूरा करते हुए इसे आगामी आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश डॉ अमरजीत शर्मा को भेज दिया है। अब डॉ हंसराज इन तीनों स्कूलों के समग्र विकास को लेकर मार्गदर्शन करेंगे।
इस दौरान डॉ हंसराज ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों में पढ़ाने और सीखने की ईमानदार इच्छा जरूरी है। विधायक ने कहा कि वह नियमित रूप से स्कूल का दौरा करते रहेंगे। इस दौरान वह शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों और छात्रों से संवाद करेंगे और उन्हें आगे बढ़ने से लेकर स्कूलों में आने वाली मुश्किलों को भी हल करेंगे।
यह भी पढ़ें : IPH विभाग का कमाल: ब्यास में भर दिया सीवरेज का पानी- अब वही पियेंगे लोग!
बता दें कि हिमाचल के सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अपना विद्यालय स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम नाम की एक पहल शुरू की है। जिसमें प्रदेश के मंत्री, विधायक, सांसद, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों को गोद लेंगे।
यह भी पढ़ें : अपनी ही पार्टी से नाराज हुए विधायक डॉ. हंस राज : जानें किस बात पर हुआ विवाद
यह अधिकारी गोद लिए स्कूलों समय समय पर जाएंगे और वहां की सुविधाओं और शिक्षा से संबंधित अन्य चीजों का निरीक्षण करेंगे। वहीं शैक्षणिक माहौल का भी निरीक्षण करेंगे और स्कूल की समग्र प्रगति के लिए मार्गदर्शन करेंगे। सुक्खू सरकार की इस पहल के बाद प्रदेश के कांगड़ा जिला में सभी 548 सरकारी स्कूलों को इस कार्यक्रम के तहत गोद लिया जा चुका है।