#विविध
April 9, 2025
मोदी सरकार ने हिमाचल के इस अहम प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, 1878 करोड़ रुपए किए मंजूर
1878 करोड़ रुपए से बनेगी 6 लेन सड़क
शेयर करें:
शिमला। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद अहम जीरकपुर में बाईपास प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में 19.2 किलोमीटर लंबे और 1878 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। इसके बन जाने से शिमला आने वाले ट्रैफिक का लोड कम होगा। यही नहीं, 6 लेन का यह बाईपास प्रोजेक्ट बन जाने से मरीजों को चंडीगढ़ पीजीआई पहुंचाने में भी समय की बचत होगी।
यह भी पढ़ें : IPH विभाग का कमाल: ब्यास में भर दिया सीवरेज का पानी- अब वही पियेंगे लोग!
NHAI ने प्रोजेक्ट के लिए बीते साल 3 दिसंबर को टेंडर बुलाए थे। उस समय प्रोजेक्ट की लागत 1329 करोड़ रुपए की मानी गई थी। लेकिन बाद में प्रोजेक्ट के काम में कुछ बदलावों के बाद अब जकर इसकी लागत 1878 करोड़ रुपए आई है। बुधवार को केंद्र सरकार ने NHAI के लिए इस राशि को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत को सुक्खू सरकार ने दिया 440 वोल्ट का झटका, मनाली वाले घर से जुड़ा है मामला
यह भी पढ़ें : अपनी ही पार्टी से नाराज हुए विधायक डॉ. हंस राज : जानें किस बात पर हुआ विवाद