#राजनीति

March 3, 2025

अनुराग ठाकुर जनता को देंगे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच की सौगात- और क्या देंगे, यहां जानें

सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे SBI शाखा का उद्घाटन, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुर। हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कल 4 मार्च यानी मंगलवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अनुराग ठाकुर विकास से जुड़े कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जनता से संवाद करेंगे।

SBI शाखा का उद्घाटन

अनुराग ठाकुर अपने दौरे की शुरुआत सुबह 11 बजे भड़ोलीकलां में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नई शाखा के उद्घाटन से करेंगे। इस बैंक शाखा के खुलने से क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

 

यह भी पढ़ें : एयरलिफ्ट कर मनाली पहुंचाया मरीज- हालत में सुधार देख ग्रामीणों ने प्रशासन का जताया आभार

 

खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज के निवासियों को वित्तीय लेन-देन के लिए अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

सलवाड़ में जनसभा को करेंगे संबोधित

इसके बाद दोपहर 3 बजे सांसद ठाकुर सलवाड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों और जनता से जुड़ी आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे। उनके संबोधन के दौरान स्थानीय मुद्दों पर भी बातचीत होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बिगड़ा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट

निर्माणाधीन रेलवे पुल का निरीक्षण

दौरे के अंतिम चरण में अनुराग ठाकुर शाम 5 बजे लुहणू पहुंचेंगे, जहां वे निर्माणाधीन रेलवे पुल का निरीक्षण करेंगे। यह पुल क्षेत्र में रेल नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण परियोजना है,

 

यह भी पढ़ें : मंदिरों से कोई फंड नहीं लेगी हिमाचल सरकार, बवाल के बाद मुकेश का यू-टर्न 

 

जिससे भविष्य में यातायात और परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा। सांसद ठाकुर इस दौरान संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी भी लेंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

अनुराग ठाकुर के इस दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वहीं प्रशासन भी उनके दौरे को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख