#विविध

March 3, 2025

एयरलिफ्ट कर मनाली पहुंचाया मरीज- हालत में सुधार देख ग्रामीणों ने प्रशासन का जताया आभार

बर्फबारी से कटे गांव से गंभीर मरीज को एयरलिफ्ट कर मनाली भेजा गया

शेयर करें:

himachal news

चंबा। हिमाचल प्रदेश की दुर्गम पांगी घाटी में बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी बीच धनाला गांव के निवासी संत राम की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें आपातकालीन हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से एयरलिफ्ट कर उच्च चिकित्सा केंद्र मनाली भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।

बर्फबारी के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर

आरसी पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि वर्तमान में पांगी घाटी के सभी मार्ग भारी हिमपात के कारण बंद हैं, जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं बाधित हो रही हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बिगड़ा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट

 

ऐसे में प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।

प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई

बता दें कि, कुछ दिन पहले संत राम को गंभीर स्वास्थ्य समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें कुल्लू रेफर करने का निर्णय लिया। मगर भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण उन्हें सड़क मार्ग से कुल्लू पहुंचाना संभव नहीं था।

 

यह भी पढ़ें : मंदिरों से कोई फंड नहीं लेगी हिमाचल सरकार, बवाल के बाद मुकेश का यू-टर्न 

 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया ताकि हेलीकॉप्टर उड़ान का प्रबंध किया जा सके। सूचना मिलते ही आरसी पांगी ने सरकार से तत्काल हवाई उड़ान की अनुमति मांगी। इसके बाद रविवार को संत राम को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया।

प्रशासन की तत्परता से मिली राहत

आरसी पांगी ने बताया कि प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी मरीज की हालत गंभीर हो और उसे घाटी से बाहर रेफर करने की आवश्यकता हो, तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि हेलीकॉप्टर उड़ान का शीघ्र प्रबंध किया जा सके।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पूरे नोर्थ इंडिया में फैला रखा था नशे का नेटवर्क, पुलिस ने अब तक धरे 44 तस्कर

 

इस त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि प्रशासन दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर है और किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को आवश्यक चिकित्सा सहायता देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख