#विविध

December 6, 2025

हिमाचल: बेटी को जन्म दिया और दुनिया छोड़ गईं 33 साल की शगुन - अस्पताल में हंगामा

अस्पताल में प्रसव के तुरंत बाद महिला की थम गई सांसें

शेयर करें:

medical-collage hamirpur

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बच्चे की किलकारियां तो गूंजी, लेकिन उन किलकारियों को सुनने वाली उसकी मां सदा के लिए खामोश हो गई। मासूम ने दुनिया में कदम रखते ही अपनी मां को हमेशा.हमेशा के लिए खो दिया। किलकारियों से भरे कमरे में अचानक मातम पसर गया। यह ह्रदय विदारक घटना जिला के सबसे बड़े अस्पताल डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर से सामने आई है। यहां प्रसव के तुरंत बाद महिला की मौत हो गई। जिससे परिवार की खुशियां पलों में मातम में बदल गईं।

प्रसव के बाद महिला की मौत

मामला बीते रोज शुक्रवार की रात का है। जब प्रसव के लिए डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में लाई गई एक महिला की प्रसव के तुरंत बाद मौत हो गई। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन बच्ची की किलकारियां सुनने से पहले ही उसकी मां की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके साथ आए परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अस्पताल में ही जमकर हंगामा किया।

 

यह भी पढ़ें : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़- बहन के अंतिम संस्कार से लौट रहे भाई ने त्यागे प्राण

महिला ने बच्ची को दिया था जन्म

मृतक महिला की पहचान 33 वर्षीय शगुन पत्नी रविकांत निवासी गांव सुधियान तहसील नादौन के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार शगुन को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। रात लगभग 10 बजे उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों पर लापरवाही के गंभीर आरोप

जब परिवार को शगुन की मौत की खबर दी गई, तो उसके बाद अस्पताल परिसर में तनाव फैल गया। परिजन रोते.बिलखते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही और समय पर उचित उपचार न देने का आरोप लगाते रहे। गुस्से से भरे परिवारजनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि अगर सही समय पर इलाज किया जाता, तो शगुन आज जिंदा होती और बच्ची को अपनी मां की गोद नसीब होती।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नशा बना आफत- 72 साल का बुजुर्ग भी कर रहा था तस्करी, पुलिस ने धरे 3 आरोपी

 

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। परिजनों को समझाकर शांत करवाया गया, जिसके बाद उन्होंने इस मामले में सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।

नवजात की किलकारियों में घुला मातम

शगुन की मौत ने पूरे परिवार पर पहाड़ जैसा दुख ला दिया है। घर में जहां बच्चे की पैदाइश की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां मातम पसरा हुआ है। परिवारजन बार.बार यही रोते हुए कह रहे हैं कि मासूम ने जन्म लेते ही अपनी मां को खो दिया, इस दर्द को कैसे सहेंगे। वहीं महिला की मौत से अब परिवार पर मासूम को पालने की जिम्मेदारी आ गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़: 3 हुए अरेस्ट, एक बैंक अधिकारी भी शामिल

मामले की जांच शुरू

एडिशनल एसपी राजेश उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शगुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मौत के कारणों की जांच जारी है। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख