#अपराध

December 6, 2025

हिमाचल में नशा बना आफत- 72 साल का बुजुर्ग भी कर रहा था तस्करी, पुलिस ने धरे 3 आरोपी

72 वर्षीय बुजुर्ग के बैग से मिली 40 ग्राम चरस

शेयर करें:

himachal police

मंडी। हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला इन दिनों पुलिस की सख्त कार्रवाई का गवाह बन रहा है। नशा नेटवर्क को तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और चिट्टा व चरस की खेप समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है।

फोरलेन पर नाकाबंदी- युवक चिट्टा सहित दबोचा

पहली कार्रवाई थाना सुंदरनगर पुलिस ने चमुखा फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान की। बिलासपुर से मंडी आ रही एक टैक्सी की जांच के दौरान एक युवक उतरकर भागने लगा और दौड़ते-दौड़ते कपड़े की पुड़िया फेंक दी। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुड़िया की जांच की गई तो उसमें 6 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) मिला। आरोपी की पहचान अनिल सैनी निवासी ढाबन, तहसील बल्ह के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भीड़ तमाशबीन, लड़की बनी हीरो- स्कूली छात्रों ने ITI छात्र को बीच बाजार पीटा

72 वर्षीय बुजुर्ग के बैग से मिली 40 ग्राम चरस

उधर, दूसरी कार्रवाई गोहर थाना क्षेत्र में हुई, जहां गणेश चौक पर नाका देखकर एक बुजुर्ग भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे पकड़ा और बैग की तलाशी लेने पर 40 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी 72 वर्षीय नेहरा राम निवासी फग्न्यार बताया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़: 3 हुए अरेस्ट, एक बैंक अधिकारी भी शामिल

कॉलेज के पास युवा तस्कर गिरफ्तार, 36 ग्राम चरस बरामद

वहीं, तीसरे मामले में सरकाघाट पुलिस ने गश्त के दौरान कॉलेज क्षेत्र से एक युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से 36 ग्राम चरस मिली। आरोपी की पहचान आर्यन भारद्वाज निवासी बरछवाड़ के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़ें : सावधान! हिमाचल की अर्थव्यवस्था ‘रेड जोन’ में: आय घटी, खर्चा बेकाबू- कर्ज का बोझ दोगुना

SP साक्षी वर्मा ने की पुष्टि, अभियान जारी रहेगा

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान और अधिक कड़ा किया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख