#अपराध

December 6, 2025

हिमाचल में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़: 3 हुए अरेस्ट, एक बैंक अधिकारी भी शामिल

शाम ढलते ही पुलिस की बड़ी कार्रवाई

शेयर करें:

hamirpur police

हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम नशे के नेटवर्क पर एक बड़ी कार्रवाई की। सदर थाना हमीरपुर की टीम ने हमीरपुर और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन लोगों को चिट्टे (हेरोइन) सहित गिरफ्तार कर लिया।

दो जगहों पर एक साथ रेड- 3 धरे

पुलिस के अनुसार कार्रवाई दो अलग-अलग स्थानों पर हुई। बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान के पास दो आरोपी पकड़े गएतीसरे आरोपी को जिला मुख्यालय के पक्का भरो इलाके से दबोचा गयातीनों को मौके से हिरासत में लिया गया और नशे का सामान भी बरामद किया गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भूकंप : घरों से बाहर भागे लोग, 4 बार डोली धरती- क्या आपने महसूस किए झटके?

पहले भी पकड़ा गया है एक आरोपी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में केस झेल रहा है और पहले भी अपराध में शामिल था। इससे पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क हमीरपुर में काफी समय से सक्रिय था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भीड़ तमाशबीन, लड़की बनी हीरो- स्कूली छात्रों ने ITI छात्र को बीच बाजार पीटा

एक बैंक अधिकारी भी शामिल

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों में एक बैंक अधिकारी भी शामिल है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल परीक्षण और ड्रग टेस्ट भी करवाया गया है। हालांकि रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस ने बरामद किए गए चिट्टे की कुल मात्रा का भी अभी खुलासा नहीं किया है।

 

यह भी पढ़ें : गुस्से से तमतमाए सतपाल रायजादा: पोस्ट से मची खलबली, क्या करने जा रहे हैं ?

अलग-अलग FIR दर्ज, आज कोर्ट में पेशी

पुलिस ने तीनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। एसपी हमीरपुर बलवीर ठाकुर ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज है और आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख