#विविध

April 7, 2025

हिमाचल में अब आसानी से ले सकते हैं शराब का ठेका, नहीं चुकानी पड़ेगी महंगी फीस

400 से अधिक शराब के ठेकों की होगी निलामी

शेयर करें:

Himachal Wine Shops

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब शराब का ठेका लेने की प्रक्रिया आसान हो गई है। प्रदेश सरकार ने शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अब ठेका लेने के लिए पूरे यूनिट की बोली लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

ठेका लेना हुआ आसान

आपको बता दें कि सुक्खू सरकार सिंगल (एकल) शराब ठेके के लिए भी टेंडर आमंत्रित कर रही है। इसके तहत इच्छुक व्यक्ति केवल ₹50,000 की अर्नेस्ट मनी (सावधि जमा) जमा कर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 30 से पार हुआ तापमान, हीटवेव की चेतावनी जारी- जानें कब होगी बारिश?

छोटे निवेशकों को मिलेगा अवसर

अब तक यूनिट प्रणाली के चलते एक साथ कई शराब ठेकों की बोली लगानी पड़ती थी, जिससे बड़े ठेकेदार ही बाजी मार जाते थे। लेकिन नए सिस्टम के तहत अब छोटे निवेशकों को भी मौका मिलेगा कि वे एकल ठेके में भागीदारी कर सकें। यह बदलाव ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अब तक बड़ी यूनिट के चलते पीछे हट जाते थे।

400 से ज्यादा ठेकों को नहीं मिला खरीदार

प्रदेश के पांच जिलों—शिमला, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू-लाहौल स्पीति में इस बार करीब 400 से अधिक शराब ठेकों के लिए कोई खरीदार नहीं मिला था। इन्हीं ठेकों की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए अब सिंगल ठेके का विकल्प लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू आज जाएंगे गुजरात, चार-पांच दिन बाद लौटेंगे हिमाचल- जानें क्या है वजह

इन जिलों में होंगे टेंडर जारी

  • शिमला- 133 ठेके
  • मंडी- 134 ठेके
  • कांगड़ा- 102 ठेके
  • बिलासपुर- 16 ठेके
  • कुल्लू और लाहौल-स्पीति- 76 ठेके

टेंडर प्रक्रिया और नीलामी तिथि

राज्य कर एवं आबकारी विभाग 8 और 9 अप्रैल को सिंगल ठेकों के लिए टेंडर आमंत्रित कर रहा है। प्राप्त टेंडरों की नीलामी 9 और 10 अप्रैल को की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के इस गांव में विराजते हैं देवताओं के सेनापति, यहां नहीं पाला जाता है मुर्गा

राजस्व लक्ष्य 2850 करोड़

पिछले वर्ष प्रदेश सरकार को शराब ठेकों की नीलामी से 2600 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस बार सरकार ने इसे बढ़ाकर 2850 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख