#विविध

March 16, 2025

हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन- 4 जिलों का तापमान माइनस में, यहां जानें मौसम अपडेट

20 मार्च तक रहेगा मौसम खराब

शेयर करें:

HIMACHAL NEWS

शिमला। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे राज्य के कई हिस्से प्रभावित हो रहे हैं। शुक्रवार से लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, चंबा और सिरमौर के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि अभी भी मौसम में यही बदलाव बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं 17, 19 और 20 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो देवी मां- बिना मुहरों के भी बोलता है जिनका देव रथ

भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट

आईएमडी (भारतीय मौसम विभाग) ने आज बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश में 18 और 21 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा, जिससे इन दिनों में किसी प्रकार की बारिश या बर्फबारी का कोई पूर्वानुमान नहीं है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: अस्पताल से बंबर ठाकुर का पहला बयान, 'नड्डा परिवार' और भाजपा पर लगाए आरोप

हिमखंड गिरने का अलर्ट

इसके अतिरिक्त, मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के उच्च इलाकों, जैसे कुल्लू, लाहौल, चंबा, किन्नौर के लिए हिमखंड गिरने का अलर्ट भी जारी किया है, जिससे इन इलाकों में जोखिम की स्थिति हो सकती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीने का आदी था पति, तंग आकर पत्नी ने उजाड़ा खुद का सुहाग

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव

राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में भी भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -2.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है, जबकि केलांग में -2.1 और ताबो में -0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, शिमला का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अधिकतम तापमान के मामले में ऊना में 24.2 डिग्री सेल्सियस, नाहन में 23.3 डिग्री सेल्सियस, और बिलासपुर में 22.9 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ा है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख