#अपराध
March 15, 2025
हिमाचल : शराब पीने का आदी था पति, तंग आकर पत्नी ने उजाड़ा खुद का सुहाग
पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था वेदप्रकाश
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है- जहां पर एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति ठेकेदार के पास काम करता था। भ्रांता पंचायत के एक घर में व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
प्रांरभिक जांच में पाया गया है व्यक्ति शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी उसकी इस आदत से काफी परेशान थी। बीती रात को भी वो घर पर शराब के नशे में आया- जिससे पत्नी तंग आ गई। पत्नी ने उसका गला घोंट दिया और फिर कमरे में पड़े पलास से उस पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
मृतक की पहचान प्रवासी मजदूर वेदप्रकाश के रूप में हुई है- जो कि काफी लंबे समय से भ्रांता में एक घर में पत्नी राजमाला और बच्चों के साथ रह रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही मामा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वेदप्रकाश और उसकी पत्नी के बीच अकसर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। वेदप्रकाश आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर आता था और फिर गाली-गलौच करता था।