#विविध

March 15, 2025

हिमाचल: अस्पताल से बंबर ठाकुर का पहला बयान, 'नड्डा परिवार' और भाजपा पर लगाए आरोप

बंबर ठाकुर बोले भाजपा के सरंक्षण में नशा माफिया ने चलाई गो*लियां

शेयर करें:

Bambar Thakur

शिमला। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोली मारी गई। गोली लगने से घायल हुए बंबर ठाकुर का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। इस गोली कांड के बाद बंबर ठाकुर का पहला ब्यान सामने आया है। जिसमें उन्होंने सीधे सीधे भाजपा नेता त्रिलोक जंबाल सहित अन्य कुछ नेताओं पर उन पर हमला करवाने की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। 

त्रिलोक जम्वाल पर लगाए आरोप

बंबर ठाकुर ने उन पर हुए हमले में सीधे सीधे भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल और कुछ अन्य भाजपा नेताओं पर लगाया है। उन्होंने कहा कि उन पर हमला करने वाले नशा माफिया थे। जिन्हें बीजेपी विधायक का संरक्षण प्राप्त है। इतना ही नहीं यही नशा माफिया त्रिलोक जम्वाल को फंडिंग भी करते हैं। उन पर हमला करने वाले नशा माफिया कई बार विधायक के साथ देखे गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: बंबर केस में चिट्टा माफिया का हाथ, बेटे ने भाजपा विधायक पर उंगली उठाई

 

इतना ही नहीं उन्होंने एम्स बिलासपुर में इलाज करवाने की सलाह पर कहा कि एम्स में उनकी जान को खतरा है। एम्स में बड़े नेता उन्हें गलत इंजेक्शन देकर मरवा सकते हैं। इसका कारण अभी हाल ही में जगत प्रकाश नड्डा जब बिलासपुर में आए थे, तब हमने एक प्लॉट में भ्रष्टाचार के घोटाले को उजागर किया था। जिसमें 18 करोड़ का प्लाट 7 दिन में बन गया था। इसी तरह से दो से तीन घोटाले हमने उठाए थे। ऐसे में उन्हें लगता है कि एम्स में इलाज के दौरान उनकी जान भी ली जा सकती है।

कांग्रेस के लोगों पर भी लगाए आरोप

मुझ पर हमला करने वालों में भाजपा के साथ साथ कांग्रेस के लोग भी शामिल हैं। जिसमें बिलासपुर सदर के ही। इन्हीं लोगों के चलते मैं चुनाव भी हारा था। इन कांग्रेस के लोगों के घरों से ही भाजपा का काम भी होता है। 

शूटर जंगल में कर रहे थे गोली चलाने का अभ्यास

अपने ऊपर हुए हमले पर बंबर ठाकुर ने बताया कि हमलावरों ने पहले रैकी की। इतना ही नहीं बिलासपुर के जंगल में उन्होंने निशाना लगाने का अभ्यास भी किया था। जिसकी भनक पुलिस को लगी और पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को जंगल में गोली के खाली खोल भी जंगल में मिले थे। लेकिन आरोपी के पास बंदूक ना मिलने से वह छूट गया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : होली मनाकर खड्ड में नहाने गए दो लोग, परिजनों को मिली देह- पसरा मातम

नशा माफिया ने बाहर से बुलाए थे शूटर

बंबर ठाकुर ने बताया कि उन पर नशा माफिया ने हमला करवाया है। जिसके लिए बाहर से शूटर बुलाए गए थे। मुझे रास्ते से हटाने और जान से मारने के लिए इससे पहले भी मुझ पर हमला करवाया गया था। अब एक बार फिर इन नशा माफिया ने उन्हंे घर में घुस कर गोली मारी है। बंबर ठाकुर ने कहा कि मुझे और मेरे पूरे परिवार को इन नशा माफिया से खतरा है।

नहीं दिया गन लाइसेंस

बंबर ठाकुर ने बताया कि चुनाव के दौरान उनके बेटे पर भी हमला करवाया गया था। यह हमला भी बीजेपी विधायक त्रिलोक जम्वाल के कहने पर नशा माफिया ने करवाया था। जिसके बाद मैंने और मेरे बेटे ने अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक के लाइसेंस के लिए भी आवदेन किया था, लेकिन गृह विभाग ने अनुमति नहीं दी। सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी। जिसका भी स्थानीय भाजपा विधायक ने विधानसभा में विरोध किया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार की होली हुई बेरंग, दोस्तों के साथ घूमने गया नौजवान बेटा खड्ड में डूबा

बेटे को नशे के दलदल में फंसाने का किया था प्रयास

पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने बताया कि जब वह पहली बार विधायक बने थे, तब उनका एक बेटा आठवीं कक्षा में पढ़ता था। इन नशा माफिया ने मेरे बेटे को भी अपने गिरोह में शामिल करने का प्रयास किया था। जब मुझे इस बात की भनक लगी तो मैंने अपने बेटे को इनके चुंगल में फंसने से बचा लिया और तब से मैने इन नशा माफिया के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते ही यह नशा माफिया अब मेरी जान के दुश्मन बन गए हैं। बड़ी बात यह है कि इन नशा माफिया को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है।

मंडी में पकड़ी गाड़ी

बंबर ठाकुर ने बताया कि मुझ पर हमला करने वाले जब भाग रहे थे तो मेरे लोगों ने उनका पीछा किया, लेकिन हमलावरों ने भागते समय भी उन पर गोली चलाई। इसी बीच स्थानीय नशा माफिया की गाड़ी वहां पहुंची और हमलावरों को उसमें बैठा कर वहां से भाग गए। हालांकि जिस गाड़ी में यह लोग भागे थे उस गाड़ी और उसके चालक को मंडी में पकड़ लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल ब्रेकिंग: बंबर ठाकुर पर चली 12 राउंड गोलियां, बोले- AIIMS नहीं IGMC ले चलो

विक्रमादित्य सिंह ने की बंबर ठाकुर से मुलाकात

वहीं कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में  जाकर बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम जाना। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा और जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे। इस तरह की घटना हिमाचल में नहीं होती है और बिलासपुर में इससे पहले भी गोलीकांड हो चुका है। मंत्री ने कहा कि सीएम ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और मैं खुद भी सीएम और डीजीपी से बात करूंगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख