#अपराध

November 12, 2025

हिमाचल: 2 दिन बाद घर से विदा होनी थी बेटियां, फंक्शन में खूब नाचा पिता- फिर कमरे में मिली...

घर में चल रहीं थीं शादी की तैयारियां

शेयर करें:

Himachal News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां दो बेटियों के पिता ने अपनी दो बेटियों की शादी से पहले फंदा लगाकर जान दे दी। पिता के इस कदम से शादी वाले घर में मातम पसर गया है। दो दिन बाद जिस घर से डोली उठनी थी, वहां से अब अर्थी उठेगी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौत के कारणों का भी खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। वहीं बताया जा रहा है कि अब सादे तरीके से शादी की रस्में होंगी।

बेटियों की शादी से पहले आत्महत्या

घटना सिरमौर जिले के नाहन की है। यहां की पंचायत कालाअंब के नागल में ये घटना हुई है। मृतक की पहचान यशपाल के रूप में हुई है। दो दिन बाद यशपाल की दोनों बेटियों की शादी होनी थी इसलिए घर में तैयारियां चल रहीं थीं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : पति को घर छोड़ मायके गई थी पत्नी, 3 दिन बाद आया ससुराल से फोन- उजड़ गया संसार

संगीत के बाद फंदे से लटके यशपाल

सोमवार रात को घर में महिला संगीत का प्रोग्राम चल रहा था। दो बेटियों की एक साथ शादी की खुशी में सभी झूम रहे थे। जैसे ही संगीत का कार्यक्रम खत्म हुआ और सभी सोने की तैयारी करने लगे तो किसी ने यशपाल को फंदे से लटका हुआ देखा।

मानसिक तनाव हो सकती है वजह !

ऐसे में तुरंत यशपाल को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यशपाल ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है। हालांकि प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव को मौत की वजह माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : दादा का अंतिम संस्कार करने गया युवक पहाड़ी से गिरा, नहीं बचा बेचारा; मां-पत्नी बेसुध

PM रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कारण

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि की है। गौरतलब है कि खुशी के माहौल के बीच अपनी जान ले लेना कई सवाल खड़े करता है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख