#अपराध
November 12, 2025
हिमाचल : पति को घर छोड़ मायके गई थी पत्नी, 3 दिन बाद आया ससुराल से फोन- उजड़ गया संसार
पत्नी को ससुराल से पड़ोसियों का आया फोन
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। यहां एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अपने कमरे में पाया गया। जिससे उसके परिवार बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना न सिर्फ एक रहस्य बनकर सामने आई है, बल्कि इलाके में खौफ और चिंता का माहौल भी पैदा कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला जिला के तहत आने वाले धर्मशाला क्षेत्र का है। जहां आज मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान दाड़नू निवासी हरवंस सिंह के रूप में हुई है, जो स्थानीय स्तर पर एक फास्ट फूड की दुकान चलाता था।
बता दें कि , हरवंस सिंह की पत्नी पिछले तीन दिनों से अपने मायके बड़ोल गई हुई थी। इस दौरान हरवंस सिंह पड़ोसियों को भी नजर नहीं आया और उसकी स्कूटी भी मौके पर नहीं थी। मंगलवार को जब पड़ोसियों ने उसके कमरे का दरवाजा थोड़ा खुला देखा, तो उन्हें कुछ अनहोनी का शक हुआ। अंदर जाकर देखने पर हरवंस सिंह का शव कमरे में पड़ा मिला और आसपास खून के निशान भी पाए गए।
पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पार्षद को दी, जिन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
उधर, ASP कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को जोनल अस्पताल धर्मशाला के शवगृह में रखा गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।