#विविध

April 21, 2025

हिमाचल: गजब- CM हेल्पलाइन पर की चोरी की कंप्लेंट, शिकायत करने वाला ही निकला असली चोर

हरिपुर के घमीरपुर गांव में जल शक्ति विभाग की कार्रवाई से खुला राज

शेयर करें:

Tullu Pump Water Theft

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित हरिपुर उपमंडल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने जल संकट की जमीनी सच्चाई के साथ-साथ इंसानी फितरत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में शिकायतकर्ता ही चोर निकला है, जिसके बाद हर ओर इस विषय पर चर्चा हो रही है। 

पहले की शिकायत- फिर खुद निकला चोर

घमीरपुर गांव में जल शक्ति विभाग को एक व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की कि कुछ लोग टुल्लू पंप लगाकर अवैध तरीके से पानी खींच रहे हैं, जिससे गांव में जलापूर्ति बाधित हो रही है। लेकिन जब विभाग ने मौके पर जांच की, तो खुद वही शिकायतकर्ता पानी चुराता हुआ पकड़ा गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: DSP ऑफिस के नजदीक लटकता मिला युवक, बदबू फैलने से हुआ खुलासा

चार जगहों पर दबिश, कई टुल्लू पंप जब्त

शिकायत मिलने के बाद विभाग के कनिष्ठ अभियंता जी.एस. धीमन की अगुवाई में चार स्थानों पर जांच की गई। टीम को मौके पर कई घरों में टुल्लू पंप लगे मिले, जिनसे सरकारी सप्लाई से अतिरिक्त पानी खींचा जा रहा था। जब जांच गहराई से हुई, तो सामने आया कि एक स्थान वही था जहां से शिकायत आई थी — और वही शख्स खुद इस चोरी में शामिल था।

 

यह भी पढ़ें : देश भर में छाया हिमाचल का सूर्यांश, बिना कोचिंग JEE Main में हासिल किए 99.88 परसेंट

जल संकट की जड़ में चोरी

विभाग के सहायक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि गर्मियों में पानी की मांग तेजी से बढ़ती है और इस दौरान टुल्लू पंप जैसे अवैध साधनों से पानी की अत्यधिक खपत बाकी लोगों की जलापूर्ति पर असर डालती है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पकड़ा गया है उन्हें चेतावनी दी गई है और भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूटी पर घूम रहे थे हरियाणवी छोरे, पुलिस को हुआ शक- जेब मिली चिट्टे की पुड़िया

शिकायतकर्ता की दोहरी भूमिका बनी चर्चा का विषय

यह मामला गांव में चर्चा का केंद्र बन गया है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे “आ बैल मुझे मार” जैसी कहावत से जोड़ रहा है तो कोई इसे जल संकट के प्रति लापरवाही और खुदगर्ज़ रवैये की मिसाल मान रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख