#अपराध
April 21, 2025
हिमाचल में स्कूटी पर घूम रहे थे हरियाणवी छोरे, पुलिस को हुआ शक- जेब मिली चिट्टे की पुड़िया
गलू में नाका जांच के दौरान पुलिस की सतर्कता से हुआ भंडाफोड़
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला स्थित बड़सर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गलू इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को चिट्टे के साथ धर दबोचा। रविवार को हुई इस कार्रवाई में 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, स्कूटी (PB 07CJ-1089) पर सवार दो युवक जब गलू नाके पर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुखवीर सिंह (40) निवासी कोठे कृष्ण नगर, थाना हरियाणा जिला होशियारपुर और हनी पार्थ (27) निवासी मित्तियां मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस एवं थाना हरियाणा तहसील पुन्गा जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। यह तथ्य कि दोनों आरोपी हरियाणा से हैं, और हमीरपुर तक पहुंचे — इस बात की ओर इशारा करता है कि नशे का नेटवर्क अब सीमाओं से पार निकल चुका है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम का कहर: महिला पर गिरा पेड़, ओलावृष्टि से फसलें तबाह- चोटियों पर स्नोफॉल
बड़सर के एसडीपीओ लालमन शर्मा ने पुष्टि की है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। वहीं हमीरपुर के एसपी ठाकुर भगत सिंह ने भी मामले की पुष्टि करते हुए आम जनता और पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि नशे को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस को जानकारी दें और सहयोग करें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: DSP ऑफिस के नजदीक लटकता मिला युवक, बदबू फैलने से हुआ खुलासा
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि बाहरी राज्यों से नशा हिमाचल की शांत वादियों तक कैसे पहुंच रहा है। क्या सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक है, या फिर स्थानीय स्तर पर भी कोई गठजोड़ काम कर रहा है? पुलिस की सक्रियता सराहनीय है, लेकिन यह लड़ाई तब तक पूरी नहीं होगी जब तक समाज खुद इस कैंसर के खिलाफ नहीं खड़ा होता।