#उपलब्धि
April 21, 2025
देश भर में छाया हिमाचल का सूर्यांश, बिना कोचिंग JEE Main में हासिल किए 99.88 परसेंट
हिमाचल के छात्रों ने जेईई मेन में किया शानदार प्रदर्शन
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के लिए JEE Main 2025 के नतीजे गौरव और प्रेरणा से भरे हुए हैं। जिला ऊना के नैहरियां गांव के एसबीएन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के छात्र सूर्यांश शर्मा ने 99.88 पर्सेंटाइल स्कोर करके ऑल इंडिया रैंक 1818 हासिल की है। खास बात यह है कि सूर्यांश ने किसी भी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली। उन्होंने घर पर रहकर रोज़ाना 8-10 घंटे की कड़ी पढ़ाई से यह मुकाम पाया है।
सूर्यांश की सफलता में उनके शिक्षित परिवार की भी अहम भूमिका रही है । उनकी माता शिवानी बक्शी, ऊना में TGT आर्ट्स हैं और पिता सुरेश शर्मा, गणित के प्रवक्ता हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य सुमन बख्शी ने भी उनके समर्पण और अनुशासन की सराहना की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: DSP ऑफिस के नजदीक लटकता मिला युवक, बदबू फैलने से हुआ खुलासा
एस्पायर अकादमी शिमला के छात्र आव्या सिंह मेहता ने 99.76 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। वहीं, अन्य होनहार छात्रों में शामिल हैं:
यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूटी पर घूम रहे थे हरियाणवी छोरे, पुलिस को हुआ शक- जेब मिली चिट्टे की पुड़िया
इनके अलावा दीक्षित, यश पांडे, अर्पित ठाकुर, अर्नव सिंह, सानिध्य सरकैक, सूर्यांश ठाकुर, अंशिका गलेरिया और अनिरुद्ध ने 97 से अधिक पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
घुमारवीं की मिनर्वा स्टडी सर्किल के छात्र आरव ठाकुर ने 99.29, तन्मय कौशल ने 98.83 और प्रज्ञा सिंह ने 98.49 पर्सेंटाइल हासिल की है। वहीं चिंतपूर्णी से सटे कांगड़ा के बडल ठोर गांव के सौमिल शर्मा ने 99.65 पर्सेंटाइल लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम का कहर: महिला पर गिरा पेड़, ओलावृष्टि से फसलें तबाह- चोटियों पर स्नोफॉल
कॅरिअर अकादमी नाहन के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। प्रणव तोमर (98.60), शौर्य राघव (98.17), दिव्यांश अग्रवाल (98.04), अनुभव (97.82), अयान चौहान (97.03) सहित कई छात्रों ने उच्च स्कोर किए। वीनस पब्लिक स्कूल नित्थर के प्रशांत वर्मा (95.16), गौरव कश्यप (97) और आदित्य ठाकुर (96) ने भी बेहतरीन पर्सेंटाइल के साथ सफलता का परचम लहराया।