#विविध

April 6, 2025

विमल नेगी मामले में पत्नी ने CBI जांच की मांग उठाई, CM सुक्खू ने भाजपा पर मढ़ी जिम्मेदारी 

बोले- केंद्र में भाजपा सरकार, खुद जांच करवा ले 

शेयर करें:

Vimal Negi Case wife

शिमला। HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला फिर गरमा गया है। एक ओर जहां, नेगी की पत्नी किरण ने CBI जांच की मांग उठाते हुए हिमाचल पुलिस को घेरा है। वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को भाजपा पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि CBI केंद्र की एजेंसी है। भाजपा खुद क्यों नहीं जांच करवाती ?

 

इस मामले में आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने और एसीएस ओंकार शर्मा कमेटी की जांच रिपोर्ट में देरी से गुस्साए लोगों ने शनिवार को किन्नौर में कैंडल मार्च निकाला था। मार्च में विमल नेगी की पत्नी किरण भी शामिल रहीं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा स्कैम: झांसा देकर लक्जरी गाड़ियां खरीदवाईं, किराये की बारी आई तो मिली धमकियां

देशराज को नहीं पकड़ पाई पुलिस

इसी दौरान किरण नेगी ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच कर रही एसआईटी को अपने बयान में HPPCL के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, डायरेक्टर देशराज और डायरेक्टर पर्सनल शिवम प्रताप सिंह के नाम आरोपियों के रूप में सौंपे थे। लेकिन हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद भी पुलिस उसे अरेस्ट नहीं कर पाई और वह शिमला में लगातार घूमता रहा। यहां तक कि अग्रिम जमानत लेने वह दिल्ली तक पहुंच गया, जबकि पुलिस यह दावा करती रही कि उसका लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की सड़कों पर अब बिना डस्टबिन के नहीं चलेंगे वाहन, लगेगा भारी जुर्माना

CBI जांच से बच रही है सुक्खू सरकार

किरण का आरोप है कि HPPCL के तीनों आला अधिकारी उनके पति को प्रताड़ित कर रहे थे। लेकिन सुक्खू सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंपने के बजाय एसआईटी को सौंपी और 15 दिन में रिपोर्ट देने का वादा किया। अब 15 दिन भी गुजर चुके हैं। इस बीच, पुलिस ने केवल देशराज से पूछताछ की है। उन्होंने हिमाचल पुलिस की सुस्त कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाते हुए पूछा कि सुक्खू सरकार CBI जांच से क्यों बच रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पानी की प्लास्टिक बोतलें बैन, जानें कबसे लागू होगा नियम ?

किडनैप कर हत्या करने का आरोप

किरण नेगी ने कहा कि विमल नेगी की पीएम रिपोर्ट में मौत की तारीख 13-14 मार्च है। लेकिन इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे रहा कि वह 10 से 13 मार्च तक कहां थे। उन्होंने आरोप लगाया कि विमल नेगी का किडनैप कर उनकी हत्या की गई, जिसे अब आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्टाफ नर्सों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू, एक क्लिक में जानिए पूरे डिटेल

सियासत कर रही है भाजपा: सुक्खू

रविवार को शिमला में एक भवन का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर विमल नेगी के मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा हिमाचल सरकार को सूचना दिए बिना राज्य में ईडी का छापा डलवा सकती है तो वह इस मामले की CBI जांच क्यों नहीं करवा लेती। सीएम ने कहा कि विमल नेगी की मौत के मामले में सरकार हर प्रकार की जांच के लिए तैयार है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख