#अपराध
April 6, 2025
हिमाचल में बड़ा स्कैम: झांसा देकर लक्जरी गाड़ियां खरीदवाईं, किराये की बारी आई तो मिली धमकियां
12 गाड़ियां जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
शेयर करें:
देहरा (कांगड़ा)। प्रदेश के कांगड़ा जिला के देहरा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में एक बड़े कार रेंटल स्कैम का पर्दाफाश किया है। आरोपी ने खुद को चंडीगढ़ के एक बड़ी कार रेंटल कंपनी का मालिक बताकर लोगों से लक्जरी गाड़ियां लोन पर खरीदवाईं। उसने कार की किस्त चुकाने और महीने का 15 हजार रुपए किराया देने का झांसा दिया।
लोगों ने गाड़ियां खरीदकर आरोपी को सौंप दी। आरोपी ने उसे बतौर टैक्सी चलवा दिया। लेकिन जब किराया देने की बारी आई तो उसने वाहन मालिकों को धमकाना शुरू किया। मजबूर होकर वाहन मालिक अजय कुमार ने पुलिस की शरण ली और 8 जनवरी 2025 को खुंडिया थाने में केस दर्ज करवाया। आरोपी का नाम रत्नेश्वर सिंह है। कांगड़ा में उसके खिलाफ पहले से धोखाधड़ी के 5 केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की सड़कों पर अब बिना डस्टबिन के नहीं चलेंगे वाहन, लगेगा भारी जुर्माना
देहरा पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर रत्नेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर 12 गाड़ियां बरामद की हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी प्रवीण की तलाश है। इस स्कैम के तार बिहार से जुड़ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक दूसरा आरोपी प्रवीण कुमार बिहार का रहने वाला है।
आरोपियों ने हिमाचल के लोगों की खरीदी लक्जरी गाड़ियों को पंजाब समेत देश के कई स्थानों पर चलवा दीं। लेकिन, न तो उन्होंने गाड़ियों के लोन की किस्त जमा की और न ही लोगों को वादे के मुताबिक महीने का 15 हजार रुपए किराया दिया। सारा सिलसिला करीब 2 साल से चल रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पानी की प्लास्टिक बोतलें बैन, जानें कबसे लागू होगा नियम ?
देहरा पुलिस की चार टीमों ने चंडीगढ़, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट, जालंधर, अमृतसर और श्रीगंगानगर से 12 गाड़ियां बरामद की हैं। इनमें से 7 गाड़ियां पुलिस में दर्ज केस से जुड़ी है, जबकि पांच गाड़ियां अन्य मामलों से संबंधित हैं। पुलिस ने 6 गाड़ियां उनके मूल मालिकों को लौटा दी हैं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए डीएसपी ज्वालामुखी की अगुवाई में 4 विशेष टीमें बनाई थीं। ये सभी गाड़ियां गिरफ्तार किए गए आरोपी से बरामद हुई हैं।
बरामद एक दर्जन गाड़ियों को लोन पर खरीदा गया था। ठगों ने बैंक लोन की एक भी किस्त नहीं चुकाईं और न ही वाहन मालिकों को किराया दिया। अब वाहन मालिकों को खुद ही इन लक्जरी गाड़ियों की किस्त भरनी होगी और बाकी रखरखाव का खर्च भी उठाना होगा।