#रोजगार
April 6, 2025
हिमाचल में स्टाफ नर्सों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू, एक क्लिक में जानिए पूरे डिटेल
रोल नंबर के हिसाब से रखी गई है काउंसलिंग
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांट्रैक्ट बेस पर बैचवाइज स्टाफ नर्सों के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए विभाग ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रादेशिक, जिला व उपमंडल रोजगार कार्यालयों से प्राप्त बैचवाइज आंकड़ों के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को रोल नंबर आवंटित कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 पदों के लिए कुल 1,562 उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं। इन पदों के लिए वर्ग के आधार पर काउंसलिंग होगी। जैसे कि-
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा ये काउंसलिंग विभाग के निदेशालय SDA कॉम्पलैक्स शिमला में 21 अप्रैल से शुरू होगी- जो कि अगले महीने यानी मई की 15 तारीख तक चलेगी।
जानकारी देते हुए निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि सभी उम्मीदवारों की उनके रोल नंबर के हिसाब से काउंसलिंग रखी गई है। निर्धारित तिथि वाले दिन उम्मीदवारों का अपने सभी दस्तावेजों के साथ निदेशालय समय पर पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार की काउंसलिंग नहीं की जाएगी।
इस काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग वाले दिन अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य है। जैसे कि-