#विविध

September 23, 2025

मंत्री विक्रमादित्य सिंह की दुल्हन का होली लॉज में हुआ स्वागत, कल होगा शादी का रिसेप्शन

पारंपरिक वाद्ययंत्र व लोकगीतों के साथ स्वागत किया गया

शेयर करें:

Vikramaditya Singh

शिमला। हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह और चंडीगढ़ की डॉ. अमरीन कौर बीते कल शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। दोनों ने चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित गुरुद्वारों में सिख रीति-रिवाजों के साथ शादी की सभी रस्में निभाईं।

दुल्हन का होली लॉज में हुआ स्वागत

इसके बाद होटल में लंच कार्यक्रम आयोजित किया गया और शाम को विक्रमादित्य सिंह अपनी दुल्हन को लेकर शिमला के लिए रवाना हो गए। विक्रमादित्य सिंह रात करीब 9 हजे शिमला पहुंचे- जहां उनके शाही आवास होली लॉज में नई दुल्हन का गृह प्रवेश करवाया गया। होली लॉज में पारंपरिक वाद्ययंत्र व लोकगीतों के साथ स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर शुरू होगा बारिश का सिलसिला, कल इन चार जिलों में बरसेंगे मेघ

विक्रमादित्य की सोशल मीडिया पोस्ट

शादी के बाद विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की और स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कैप्शन भी लिखा। साथ ही प्रदेशवासियों को भी धन्यावाद किया। उन्होंने लिखा-

 

आज डॉक्टर अमरीन कौर के साथ जीवन के एक अहम नए अध्याय की शुरुआत करते हुए विवाह के पावन बंधन में प्रवेश कर रहा हूँ, इस शुभ अवसर पर मेरे पूज्य पिता राजा वीरभद्र सिंह जी की अनुपस्थिति हमेशा मेरे मन में रहेगी, उनका आशीर्वाद हर पल मेरे साथ है।
 
मेरे लिए हिमाचल के 75 लाख लोगों से बढ़कर कोई और परिवार नहीं, जीवन के हर पड़ाव पर आपका प्रेम, सम्मान और सहयोग मेरी सबसे बड़ी शक्ति रहा है। आज जब मैं जीवनसाथी के साथ एक नया सफर शुरू कर रहा हूँ, मैं समस्त हिमाचलवासियों से अपनी खुशियों में भागीदारी की कामना, शुभकामनाएँ और आशीर्वाद चाहता हूँ ।
 
मेरे पूज्य पिता राजा साहेब का आशीर्वाद और उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग हमेशा मेरा मार्गदर्शन करता रहेगा; उनकी विरासत को दिल में संजोकर आगे बढ़ना मेरा संकल्प है ।मेरी इस यात्रा में हिमाचल का हर नागरिक मुझे अपने परिवार का सदस्य मानकर प्रेम और दुआ दे, यही मेरी शुभकामना है शादी के इस पावन अवसर पर हिमाचल की इस बड़ी परिवार से दुआएं, आशीर्वाद और प्रेम की कामना करता हूँ।

सादगी से हुई शादी

गुरुद्वारे में शादी की सभी रस्में बेहद सादगी से पूरी हुईं। इस शादी में दोनों परिवारों के सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। लंच कार्यक्रम ललित होटल में आयोजित किया गया था।

8-9 साल पुरानी दोस्ती

डॉ. अमरीन और मंत्री विक्रमादित्य सिंह की दोस्ती 8-9 साल पुरानी बताई जा रही है। विक्रमादित्य सिंह की पत्नी डॉ. अमरीन कौर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनका परिवार लंबे समय से शिक्षा और न्यायिक सेवा से जुड़ा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की धरती.. कब्जा पंजाब का: सुप्रीम कोर्ट में आज शानन परियोजना पर हो सकता है बड़ा फैसला

चंडीगढ़ की रहने वाली हैं अमरीन

उनके पिता जोतिंदर सिंह सेखों पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, जबकि माता सरदारनी उपिंदर कौर समाजसेवा और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी रही हैं। डॉ. अमरीन कौर ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और इस वक्त चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में अपने परिवार के साथ रहती हैं। यह उनकी पहली शादी है।

विक्रमादित्य कर रहे दूसरी शादी

आज शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों के पहुंचने की ही संभावना है। यह विक्रमादित्य सिंह की दूसरी शादी है। हालांकि, इस शादी को लेकर विवादित पहलू भी सामने आए हैं। विक्रमादित्य की पहली पत्नी सुदर्शना सिंह अमरीन कौर को लेकर पहले कई आरोप लगा चुकी हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख