#विविध
November 1, 2025
हिमाचल में हीरोपंती करना पड़ा महंगा, पुलिस ने बाइक राइडर को थमाया 10 हजार का चालान
तेज आवाज और रफ्तार से परेशान थे लोग
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में पुलिस ने एक बार फिर यातायात अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने सड़क के बीचों-बीच हीरोपंती करने वाले एक बाइक राइडर का मोटा चालान किया है।
आपको बता दें कि शहर में बीते कई दिनों से लगातार मिल रही तेज रफ्तार और तेज आवाज वाली बाइकों की शिकायतों के बाद पुलिस ने शुक्रवार को विशेष गश्त अभियान चलाया। इसी दौरान एक हरे रंग की तेज रफ्तार बाइक ने सोलन की सड़कों पर जमकर शोर मचाया, लेकिन कुछ ही मिनटों में पुलिस ने चालक को दबोच लिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सोलन बाईपास सब्जी मंडी के आसपास एक युवक बाइक को बेहद तेज गति और तेज साइलेंसर की आवाज के साथ चला रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह की बाइकों की आवाज से शहर की शांति भंग होती है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है।
सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बाइक की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद पुलिस को बाइक पुराने बस स्टैंड के पास दिखाई दी। टीम ने उसे रोककर जांच शुरू की।
पूछताछ में चालक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश चंद, निवासी शशि गार्डन, मयूर विहार, नई दिल्ली के रूप में हुई। जब पुलिस ने उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा, तो वह लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस को शक हुआ कि चालक बिना लाइसेंस ही हिमाचल की सड़कों पर तेज रफ्तार बाइक चला रहा है।
बाइक की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि उसका साइलेंसर डिफेक्टिव (कानूनी मानकों के विपरीत) है, जिससे तेज और कर्कश आवाज निकल रही थी। यह आवाज न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाती है बल्कि आम जनता और बुजुर्ग राहगीरों के लिए भी परेशानी का कारण बन रही थी।
राइडर को ठोका 10 हजार चालान
इस पर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 190(2) (डिफेक्टिव साइलेंसर) और धारा 181 (बिना लाइसेंस वाहन चलाना) के तहत कार्रवाई करते हुए युवक पर ₹10,000 का चालान ठोका। साथ ही उसकी बाइक को भी अस्थायी रूप से जब्त कर लिया।
सोलन पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में शहर और आसपास के इलाकों से यह शिकायतें बढ़ रही हैं कि कई युवा तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं, साइलेंसर से जोरदार आवाज निकालते हैं और सड़कों पर स्टंटबाजी करते हैं। यह न केवल ट्रैफिक नियमों की अवहेलना है बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए सीधा खतरा भी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों पर अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई जनहित और सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर अशांति फैलाने और नियम तोड़ने वाले चालकों को बख्शा नहीं जाएगा पुलिस सीसीटीवी निगरानी और मोबाइल गश्त दलों की मदद से ऐसे चालकों पर नजर रखेगी।
स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने यातायात पुलिस की तत्परता की सराहना की है। लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से सोलन शहर में शाम के समय कई युवा तेज रफ्तार बाइकों से लोगों को डराते और परेशान करते थे। अब पुलिस की इस सख्ती से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।