#अपराध

November 1, 2025

हिमाचल : रात को कौन ही तलाशी लेगा....ये सोचकर निकले थे तस्कर, पहुंचे सलाखों के पीछे

युवकों ने कार में छिपाई थी चिट्टे की खेप

शेयर करें:

Chitta Smugglers Himachal Police

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से नशे के सौदागर काफी सक्रिय हो गए हैं। नशा तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर धड़ल्ले से नशे की खरीद-फरोख्त करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले से रिपोर्ट हुआ है।

दो नशा तस्कर गिरफ्तार

यहां भराड़ी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपियों से चिट्टे की खेप भी बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिमाचल के ही रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : मामूली से बुखार का भी अस्पताल में नहीं मिला इलाज, नवजात ने तोड़ा दम

गश्त पर थी पुलिस टीम

जानकारी के अनुसार, बीती देर रात को पुलिस टीम दधोल लड़ा पुल के पास गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम घुमारवीं की तरफ से आ रही एक कार को तलाशी के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार दोनों युवकों के पसीने छूट गए।

चिट्टे की खेप बरामद

पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली- तो कार में से 16.19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में ले लिया और कार सवार दोनों युवकों को मौके पर ही अरेस्ट कर लिया।

यह भी पढ़ें: विदेशी मेम को भाया हिमाचली : हिन्दू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे, गांव में रहेंगे दोनों

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हिमाचल के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • अरुण कुमार
  • नरेंद्र कुमार

यह भी पढ़ें: TET बना अड़ंगा- शिक्षकों की नौकरी बचाने में जुटी हिमाचल सरकार, खटखटाया SC का दरवाजा

रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए DSP घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहच मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सके।

आम जन करे सहयोग

उन्होंने कहा कि नशे के इस काले कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस का सहयोग करें और अगर किसी को भी नशा तस्करों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वो तुरंत पुलिस को संपर्क करे।

यह भी पढ़ें: टूट गई रस्म- श्री रेणुका जी मेले में पालकी को कंधा देने नहीं पहुंचे CM सुक्खू, रही ये वजह

कम नहीं हो रहा काला कारोबार

विदित रहे कि, ये बेहद चिंता की बात है कि हिमाचल जैसे शांत राज्य में नशे का काला कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि, पुलिस टीम द्वारा चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर इन नशा तस्करों पर नजर रखी जा रही है। बावजूद इसके ये कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कुछ लोग चंद पैसों के लालच में इस कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं और प्रदेश का भविष्य खतरे में डाल रहे हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख