#विविध

February 10, 2025

हिमाचल: चीख-पुकार के बीच एक साथ तीन का अंतिम संस्कार, महाकुंभ से लौटते..

महाकुंभ से लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हुई थी ट्रैवलर

शेयर करें:

Kangra Person mahakumbh

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के चढ़ियार में उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब एक ही दिन में तीन लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें दो चिताएं एक ही जगह पर और दूसरी चिता दूसरे गांव में जलाई गई। एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। हर तरफ से चीख पुकार सुनाई दे रही थी। 

महाकुंभ से लौटते समय हुआ था हादसा

दरअसल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल के कुछ लोग एक ट्रैवलर गाड़ी में महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे। जब यह लोग शनिवार को वापस लौट रहे थे तो उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। 

 

यह भी पढ़ें : फिर से बिगड़ गई CM सुक्खू की तबीयत: सारी मीटिंग्स हुईं कैंसिल- जानें अपडेट

तीन लोगों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

इन तीनों के शवों को रविवार को उनके गांव में पहुंचाया गया। तीनों मृतक जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष एक चढ़ियार क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले थे। डोली गांव की दोनों महिलाओं निर्मला देवी और शीला शर्मा का रविवार को चढियार के श्मशानघाट में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरे गांव में मातम पसरा रहा।

11 लोग हुए थे घायल

वहंी तीसरे मृतक सुरिंद्र राणा का अंतिम संस्कार रविवार की देर शाम को हुआ, क्योंकि मृतक की पत्नी भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थी। उसे पहले अस्पताल से घर लाया गया और उसके बाद ही सुरेंद्र राणा का डोली गांव में अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि इस हादसे में 11 लोग घायल हुए थे। जो अधिकतर चढ़ियार और आसपास के गांवों के ही थे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीने का आदि था ढाबा मालिक, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

आसपास के गांवों में पसरा मातम

ऐसे में एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे उपमंडल में ही मातम पसरा रहा। गांव से चीख पुकार की आवाजें दूर दूर तक सुनाई दे रही थीं। जिन्हें सुन कर हर किसी की आंख नम हो रही थी।  आज एक साथ तीन लोगों के अंतिम संस्कार में बैजनाथ विधानसभा के विधायक किशोरी लाल और भाजपा के पूर्व विधायक मुल्खराज प्रेमी समेत सैकड़ों लोग श्मशानघाट पहुंचे और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: चिट्टा बेचा-या लिया, तो होगा सामाजिक बहिष्कार; किसने लिया इतना बड़ा फैसला

शनिवार को हुआ था हादसा

बता दें कि चढियार के करीब 20 से अधिक लोग दो गाड़ियों में बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे। शनिवार सुबह जब यह लोग वापस लौट रहे थे, तभी अल सुबह करीब छह बजे प्रयागराज से करीब 150 किलोमीटर उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के राठ स्थान पर ट्रैवलर गाड़ी की एक ट्रक से टक्कर हो गई। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: आज से 'वर्क टू रूल', 8 घंटे ड्यूटी करेंगे बिजली कर्मचारी; सामूहिक अवकाश का भी ऐलान

 

बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया। इस हादसे में  दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में फ्रंट सीट पर बैठे पत्रकार सुरिंद्र राणा उर्फ पप्पू और पीछे निर्मला उर्फ गुड्डी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 के करीब लोग घायल हो गए थे। जिसमें एक अन्य घायल महिला शिला शर्मा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख