#विविध

February 10, 2025

हिमाचल: चिट्टा बेचा-या लिया, तो होगा सामाजिक बहिष्कार; किसने लिया इतना बड़ा फैसला

जमानत देने वाले की भी बंद की जाएंगी सुविधाएं

शेयर करें:

Bilaspur Auhar Panchayat

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धंसने से बचाने के लिए प्रदेश के बिलासपुर जिला की एक पंचायत ने नई पहल की है। पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर पंचायत में कोई भी व्यक्ति चिट्टा बेचता हुआ या फिर चिट्टा लेते हुए पकड़ा जाता है कि उसका पंचायत से बहिष्कार किया जाएगा। पंचायत की यह पहल नशे की तस्करी को रोकने में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

किस पंचायत ने लिया ये बड़ा फैसला

दरअसल बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत औहर ने युवाओं को नशे से बचाने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। पंचायत प्रधान प्रेमलता ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अगर गांव में कोई व्यक्ति चिट्टे के मामले में संलिप्त पाया जाता है और उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होता है तो उसे पंचायत की सुविधाओं से हाथ धोना पड़ेगा। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: आज से 'वर्क टू रूल', 8 घंटे ड्यूटी करेंगे बिजली कर्मचारी; सामूहिक अवकाश का भी ऐलान

जमानत देने वाले की भी बंद होंगी सुविधाएं 

पंचायत प्रधान ने बताया कि ऐसे शख्स का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे व्यक्ति की अगर गांव का कोई शख्स जमानत भी देता है तो उसके परिवार को भी पंचायत की सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। पंचायत के इस कड़े फैसले का उद्देश्य गांव को नशा मुक्त बनाना और युवाओं को नशे के दलदल में जाने से रोकना है। पंचायत प्रधान ने स्पष्ट किया है कि नशे में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी ग्रामीण से कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। 

 

यह भी पढ़ें : फिर से बिगड़ गई CM सुक्खू की तबीयत: सारी मीटिंग्स हुईं कैंसिल- जानें अपडेट

बच्चों को नशे से बचाने को चलाई मुहिम

औहर पंचायत ने ग्रामीणों से अपील की है कि नशे की इस लड़ाई में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चले तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। ग्रामीण के इस कदम से उनके अपने ही बच्चे नशे से बचें रहेंगे। औहर पंचायत का यह फैसला पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बन सकता हैए जिससे अन्य पंचायतें भी प्रेरणा ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीने का आदि था ढाबा मालिक, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

चिट्टा तस्कर पकड़वाने पर यहां मिल रहा इनाम

बता दें कि हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में हर दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। बावजूद इसके प्रदेश में नशे का कारोबार खत्म नहीं हो रहा है। प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए मंडी जिला के सराज में युवा कांग्रेस ने भी एक मुहिम शुरू की थी। जिसमें उन्होंने नशा तस्करों को पकड़वाने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। उसके बाद ऐसी ही मुहिम राजधानी शिमला के व्यापार मंडल ने भी शुरू की थी। शिमला व्यापार मंडल ने भी नशा तस्करों को पकड़वाने वालों को इनाम देने का ऐलान किया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख