#विविध

December 6, 2025

द ग्रेट खली को किसने धमकाया? DC ऑफिस पहुंचा दी शिकायत, बोले- साजिश रची जा रही

द ग्रेट खली का राजस्व अधिकारियों पर जमीन हड़पने का आरोप

शेयर करें:

Great Khali Dispute

सिरमौर। दुनिया भर में अपनी ताकत का लोहा मनवाने वाले ‘द ग्रेट खली’ यानी दलीप सिंह राणा इस बार किसी रेसलर से नहीं, बल्कि एक जमीनी विवाद से जूझ रहे हैं। एक तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेसलर ग्रेट खली जो, प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अधिकारी दावा कर रहे हैं कि खली ने खुद सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। भू-माफिया और प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा करने को लेकर खली और जिला प्रशासन एक दूसरे पर "आरोप-प्रत्यारोप" लगा रहे है।

डीसी दफ्तर में खली ने मांगा इंसाफ

WWE के पूर्व स्टार द ग्रेट खली इन दिनों अपनी जमीन को लेकर विवादों में घिर गए हैं। खली का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और अब वह न्याय की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर वे शुक्रवार को खली नाहन स्थित डीसी कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त सिरमौर, प्रियंका वर्मा से मुलाकात की।

 

यह भी पढ़ें : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़- बहन के अंतिम संस्कार से लौट रहे भाई ने त्यागे प्राण

 

उनके साथ कई स्थानीय महिलाएं और अन्य पीड़ित भी मौजूद थे। खली ने प्रशासन को बताया कि वह और उनके साथी पिछले पांच दशकों से सूरजपुर में रह रहे हैं, लेकिन अब अचानक उनकी जमीन पर नजर गड़ाई जा रही है। उन्होंने प्रशासन से सख्त और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

क्या है खली के आरोप ?

खली ने दर्द बयां करते हुए कहा कि, जिस जमीन पर विवाद खड़ा किया जा रहा है, वह उनके पिता ज्वाला राम ने साल 2013 में कानूनी तौर पर खरीदी थी. इससे पहले यह जमीन 2005 से एक महिला के नाम पर थी.

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नशा बना आफत- 72 साल का बुजुर्ग भी कर रहा था तस्करी, पुलिस ने धरे 3 आरोपी

 

खली का कहना है कि उनके पास जमीन के सारे पक्के कागज मौजूद हैं। खली ने पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा, कानूनगो और पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि राजस्व अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, वे प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिले हुए हैं। नियमों को ताक पर रखकर भू-माफिया को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

 कब-कब हुई कब्जे की कोशिश

खली ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जे की कोशिश पहली बार नहीं हुई है इस पहले भी 20 मई 2025 पहली बार कुछ लोगों ने जमीन कब्जाने का प्रयास किया, जिसे ग्रामीणों और महिलाओं ने मिलकर नाकाम कर दिया। फिर उसके बाद18 जुलाई 2025 दूसरी बार आरोपियों ने जमीन में घुसने की कोशिश की. खली का कहना है, कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो ये लोग दोबारा ऐसी हरकत करेंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़: 3 हुए अरेस्ट, एक बैंक अधिकारी भी शामिल

 तहसीलदार का पलटवार

खली के गंभीर आरोपों के बाद तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा सामने आए और उन्होंने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि द ग्रेट खली के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। तहसीलदार के बताया कि यह विवाद नायब तहसीलदार की कोर्ट में पहले ही सुना जा चुका है और मार्च 2025 में इसका फैसला हो गया है। खली ने खाता नंबर 8 की जमीन खरीदी है, लेकिन वे खाता नंबर 6 की लगभग 38 बीघा जमीन पर भी बैठ गए हैं और 23 नवंबर को उन्होंने इस भूमि पर बाउंड्री वॉल भी बना दी।

अधिकारी की दो टूक

तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने दो टूक कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाने से बेहतर है कि ‘द ग्रेट खली’ अपनी जमीन की सरकारी निशानदेही करवा लें या सिविल कोर्ट से स्टे ले आएं, उन्होंने कहा कि खली म्यूटेशन तक के लिए नहीं आए. अगर वह अभी भी किसी भी राजस्व अधिकारी से जमीन की पैमाइश करवा लें, तो सच सबके सामने आ जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख