#विविध

January 5, 2026

सुक्खू सरकार बसाने जा रही है हिमाचल का नया शहर, नाम होगा "हिम चंडीगढ़", जानें खासियत

बद्दी के पास बसाया जाएगा यह नया हिम चंडीगढ़ शहर

शेयर करें:

Him chandigarh

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य को एक आधुनिक पहचान देने की घोषणा की है। औद्योगिक नगरी बद्दी से सटी चंडीगढ़ सीमा पर हिमाचल सरकार एक नया, सुनियोजित और अत्याधुनिक शहर बसाने जा रही है। यह नया शहर "हिम चंडीगढ़" के नाम से विकसित किया जाएगा, जिसे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: युवक ने दो साल किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मुंह काला, अब कर रहा ब्लैक*मेल

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नया शहर बसाने का ठोस संकल्प लिया है और इस दिशा में जमीन की उपलब्धता को लेकर काम तेज कर दिया गया है। अब तक लगभग 3400 बीघा भूमि हाउसिंग डिपार्टमेंट के नाम स्थानांतरित की जा चुकी है, जबकि करीब 3700 बीघा जमीन पहले से ही सरकार के स्वामित्व में मौजूद है। इसके अतिरिक्त लगभग 10 हजार बीघा वन क्षेत्र है] जिसे पूरी तरह संरक्षित रखते हुए विकास से अलग रखा जाएगा।

लैंड पूलिंग से होगा भूमि अधिग्रहण

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रस्तावित क्षेत्र में आने वाली तीन पंचायतों की जमीन भी इस परियोजना से जुड़ी है और पंचायतें स्वेच्छा से जमीन देने को तैयार हैं। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लैंड पूलिंग मॉडल के तहत की जाएगी] जिससे स्थानीय लोगों के हित सुरक्षित रहेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि अगले दो महीनों के भीतर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके बाद शहर के विकास के लिए जल्द ही कंसल्टेंट नियुक्त कर मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : सुख की सरकार में महंगी हुई पढ़ाई, शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाए किताबों के दाम; जानें कितना पड़ेगा बोझ

आधुनिक सुविधाओं से सजेगा ‘हिम चंडीगढ़’

‘हिम चंडीगढ़’ को एक आधुनिक, पर्यावरण-संतुलित और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें चौड़ी सड़कें, बेहतर यातायात व्यवस्था, आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, हरित क्षेत्र और डिजिटल सुविधाएं शामिल होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शहर न केवल औद्योगिक और कारोबारी गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।

शिमला में बनेगा 400 करोड़ का शॉपिंग कॉम्पलेक्स

मुख्यमंत्री ने शिमला के लिए भी बड़ी सौगात की घोषणा की। शिमला की सब्जी मंडी क्षेत्र में 400 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसमें मौजूदा दुकानदारों को पर्याप्त और बेहतर स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही हमीरपुर में 150 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण परियोजना शुरू होगी, जबकि बद्दी और ऊना के सौंदर्यीकरण की योजनाएं भी तैयार की जा रही हैं।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की 'जिद्द' से लगेगी विकास पर ब्रेक- पंचायत चुनाव में देरी से अटकेगी करोड़ों की ग्रांट

छोटे दुकानदारों को आर्थिक राहत

सरकार ने छोटे दुकानदारों को राहत देने के लिए लघु कल्याण योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन दुकानदारों ने एक लाख रुपये तक का कर्ज लिया था, जो बढ़कर दो लाख रुपये हो गया है, उनके लिए सरकार एक लाख रुपये की राशि वहन करेगी। इससे छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले : किसी BPL परिवार का नहीं हटाया नाम, क्या लोगों को गुमराह कर ही सरकार ?

‘हिम सेवाएं’ से शहरी सुविधाएं एक क्लिक पर

इससे पहले मुख्यमंत्री ने देश की पहली ‘हिम सेवाएं’ सुविधा का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग क्यूआर कोड और मोबाइल फोन के जरिए विभिन्न नागरिक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह सुविधा ‘स्वच्छ शहर–समृद्ध शहर’ सिटीजन कनेक्ट प्रोग्राम-2 के तहत शिमला के पीटरहॉफ में लॉन्च की गई।

 

शहरी विकास विभाग की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए और अनेक योजनाओं की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह, डिप्टी चीफ व्हिप केवल सिंह पठानिया, मेयर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख