#विविध

January 5, 2026

सुख की सरकार में महंगी हुई पढ़ाई, शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाए किताबों के दाम; जानें कितना पड़ेगा बोझ

06 से 77 रुपये तक बढ़ाए गए दाम

शेयर करें:

Education Board

शिमला। शिक्षा किसी भी क्षेत्र में विकास एकमात्र विकल्प होता है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करना अब और महंगा होने वाला है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चौथी से छठी कक्षा तक की कई पाठ्य पुस्तकों के दाम बढ़ा दिए हैं।

प्रिंटिंग कॉस्ट में हुआ इजाफा

नए शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू कीमतों के तहत कुछ किताबों के दाम 06 से 77 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। बोर्ड ने यह कदम NCERT के नए सिलेबस को लागू करने और पाठ्यक्रम में व्यापक बदलावों के चलते उठाया है।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले : किसी BPL परिवार का नहीं हटाया नाम, क्या लोगों को गुमराह कर ही सरकार ?

 

शिक्षा बोर्ड के अनुसार चौथी, पांचवीं और छठी कक्षा के लिए इस बार पूरी तरह नई किताबें तैयार करवाई गई हैं। NCERT की ओर से किए गए बड़े बदलावों के कारण पुस्तकों की दोबारा डिजाइनिंग, सामग्री में संशोधन और नई छपाई करानी पड़ी, जिससे प्रिंटिंग कॉस्ट में इजाफा हुआ। इसी बढ़ी हुई लागत का असर अब किताबों की कीमतों पर देखने को मिल रहा है।

कक्षा चौथी:

  • वीणा-3: 2025 में 99, 2026 में 109 (10 रुपये की वृद्धि)
  • संतूर: 2025 में 110, 2026 में 100 (10 रुपये की कमी)
  • मैथ्स मेला: 2025 में 143, 2026 में 149 (6 रुपये की वृद्धि)
  • ईवीएस: 2025 में 142, 2026 में 139 (3 रुपये की कमी)

कक्षा पांचवीं:

  • वीणा-2: 2025 में 87, 2026 में 115 (28 रुपये की वृद्धि)
  • संतूर: 2025 में 106, 2026 में 98 (8 रुपये की कमी)
  • मैथ्स मेला: 2025 में 131, 2026 में 165 (34 रुपये की वृद्धि)
  • ईवीएस: 2025 में 156, 2026 में 126 (30 रुपये की कमी)

कक्षा छठी:

  • मल्हार: 2025 में 68, 2026 में 90 (22 रुपये की वृद्धि)
  • पूर्वी: 2025 में 196, 2026 में 87 (109 रुपये की कमी)
  • दीपाकम: 2025 में 54, 2026 में 95 (41 रुपये की वृद्धि)

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की 'जिद्द' से लगेगी विकास पर ब्रेक- पंचायत चुनाव में देरी से अटकेगी करोड़ों की ग्रांट

  • गणित प्रकाश: 2025 में 188, 2026 में 197 (9 रुपये की वृद्धि)
  • खयाल (उर्दू): 2025 में 33, 2026 में 83 (50 रुपये की वृद्धि)
  • क्यूरोसिटी: 2025 में 109, 2026 में 186 (77 रुपये की वृद्धि)

सभी कक्षाओं या सभी पुस्तकों पर लागू नहीं बढ़ोतरी

हालांकि राहत की बात यह भी है कि, यह बढ़ोतरी सभी कक्षाओं या सभी पुस्तकों पर लागू नहीं की गई है। सातवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को इस सत्र में राहत मिलेगी, क्योंकि इन कक्षाओं के सिलेबस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

 

यह भी पढ़ें :  धर्मशाला छात्रा मौ*त मामला: CM सुक्खू ने टूटे परिवार को दिया सहारा, फोन पर की बात- पिता ने मांगी मदद

 

ऐसे में अधिकतर किताबें पिछले वर्ष के दामों पर ही उपलब्ध रहेंगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल कुछ चुनिंदा पुस्तकों के दामों में ही आंशिक बढ़ोतरी की गई है, जबकि कुछ किताबों की कीमतों में कमी भी की गई है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड का तर्क

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जिन पुस्तकों की उत्पादन लागत अधिक बढ़ी है, उन्हीं के दामों में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड का प्रयास है कि अधिकतर पाठ्य पुस्तकें विद्यार्थियों को पुराने दामों पर ही उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि अभिभावकों पर अनावश्यक दबाव न पड़े।

 

इसके बावजूद प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए यह बदलाव जेब पर असर डालने वाला साबित हो सकता है, खासकर उन परिवारों के लिए जिनके एक से अधिक बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख